70 कलाकारों ने शहर के अंदरूनी क्षेत्र में बनी हवेलियों का अवलोकन किया
बीकानेर । बीकानेर में सुनहरी छबील फाउण्डेशन के तत्वावधान में एक राष्ट्रीय स्तर का चित्रकला शिविर के दूसरे दिन सोमवार को बीकानेर एसपी सवाई सिंह गोदारा व सुनील रामपुरीया के आतिथ्य में हेरिटेज हवेली की साइकिल द्वारा रैली निकली गयी। यह रैली गुप्ता हेल्थ सिटी बीकानेर के सहयोग से हुई। जिसमें बाहर से आये लगभग 70 कलाकारों ने शहर के अंदरूनी क्षेत्र में बनी हवेलियों का अवलोकन किया।
[huge_it_slider id=”7″]
सुनील रामपुरिया ने सभी आये मेहमानों का अपने होटल भंवर निवास में स्वागत किया। इस अवसर पर अशोक अग्रवाल, भारती बिसेन, आकांक्षा अग्रवाल, निखिल पालीवाल, तपन भटनागर, जुनेद खान, योगेंद्र पुरोहित, सूरज तेजवी सहित टीम ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। दोपहर को कलाकारों द्वारा लाइव पेंटिंग बनाई गयी। जिसमें राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों से आये हुए कलाकारों ने अपनी कला की अभिव्यक्ति दी। संध्या को फोटोग्राफी वर्कशॉप लगायी गयी। उसके पश्चात् रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया।