बीकानेर । जूनागढ़ किले में शनिवार को बल्लभ समुदाय के आचार्य नित्यानंद सूरी जी महाराज सा पहुँचे जहां उन्होंने किले का भ्रमण किया तो वही बीकानेर पूर्व की विधायका ओर पूर्व राजघराने से राजकुमारी सिद्धि कुमारी ने आचार्य नित्य नंद सूरी जी महाराज सा का स्वागत किया और उन्होंने आचार्य नित्यानंद सूरी जी महाराज सा को किले का अवलोकन करवाया। गौरतलब ह कि जैनाचार्य विजय बल्लभसुरी समुदाय के आचार्य विजय नित्यानंद सूरी आदि ठाणा 6 के साथ में रविवार को जूनागढ़ से नगर प्रवेश किया जूनागढ़ में बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी जी ने उनका शाही बैंड वादन के साथअभिनंदन किया वहीं आचार्य नित्यानंद सूरिश्वर जी महाराज ने विधायक सिद्धि कुमारी जी का आभार व्यक्त किया। आचार्य श्री के जूनागढ़ किले का अवलोकन करते समय महाराज जी के साथ बीकानेरके समाजसेवी नीलम सिपानी, कुणाल कोठारी, निर्मल बेगानी,शांतिलाल, मनोज सिपानी एवं सरोज देवी सिपानी भी साथ रहे।