– केन्द्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद द्वारा स्काॅलरशिप पुरस्कार भी मिला

बीकानेर, (ओम दैया )। बीकानेर की जानी मानी होम्योपैथिक चिकित्सक और एम.एन.होम्योपैथिक मेडिकल काॅलेज मे असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर कार्यरत्त डाॅ गरिमा खत्री द्वारा फंगल इंफेक्शन का होम्योपैथिक चिकित्सा द्वारा निवारण विषयक शोध कार्य केन्द्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद द्वारा स्नाकोत्तर स्तर पर उच्च गुणवत्ता कैटेगरी मे चयनित किया है।

डाॅ गरिमा खत्री ने बताया कि यह शोध कार्य काॅलेज प्राचार्य डाॅ एजाज अजीज सुलेमानी के निरीक्षण मे किया गया जिसका प्रस्तुतीकरण विश्व होम्योपैथी दिवस पर दिल्ली विज्ञान भवन मे रविवार, 10 अप्रेल को आयोजित कार्यक्रम मे किया गया।