नई दिल्ली,(दिनेश शर्मा “अधिकारी”)। इनवाइट ओनली सोशल ऑडियो एप क्लब हाउस के 1.3 मिलियन यानी 13 लाख यूजर्स का डाटा लीक हो गया है। इसकी जानकारी साइबर सिक्योरिटी कंपनी साइबर न्यूज ने दी है। साइबर न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि क्लब हाऊस के यूजर्स का SQL डाटा बेस लीक हो गया है जिसमें यूजर आईडी, यूजर नेम, नाम, ट्विटर और इंस्टाग्राम हैंडल के अलावा फोलोअर्स की भी जानकारी शामिल है। लीक डाटा को ऑनलाइन हैकर फोरम पर अपलोड किया गया है।
साइबर न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 13 लाख यूजर्स का डाटा हैकर फोरम पर लिक हुआ है, लेकिन इसमें कोई ऐसी जानकारी नहीं है जिसमें यूजर्स को आर्थिक स्तर पर नुकसान पहुंच सकता है। इस लीक में क्रेडिट कार्ड की डीटेल जैसी जानकारी लीक नहीं हुई है, हालांकि जो जानकारी लीक हुई है उसकी मदद से यूजर्स को पिशिंग अटैक का शिकार बनाया जा सकता है।
इस डाटा लीक रिपोर्ट पर की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। Clubhouse ने साइबर न्यूज की इस रिपोर्ट के आधारहीन और फर्जी बताया है। क्लबहाउस का कहना है कि रिपोर्ट में जिस डाटा के लीक होने का दावा किया गया है वो पहले से ही पब्लिक डोमेन में हैं। ऐसे में लीक जैसी कोई बात नहीं है। क्लबहाउस ने ये बातें ट्वीट करके कही है।