गुरुग्राम हरियाणा,(दिनेश शर्मा “अधिकारी”)।किसानों के आंदोलन की अगली कड़ी में 20 अप्रैल 2021 को धन्ना भगत की जयंती पर उनके गांव धोआ कलां से दिल्ली की सीमाओं पर मिट्टी लायी जाएगी व उनकी याद में टिकरी बॉर्डर मोर्चे पर अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

किसानों पर आंदोलन के दौरान 16 अप्रैल को भी फिर से शाहजहाँपुर-खेड़ा बॉर्डर पर पड़ी मौसम की मार।

शाहजहाँपुर-खेड़ा बॉर्डर पर फिर से मौसम की मार पड़ी। तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश भी हुई और टैन्ट, तम्बू उखडने से भारी नुकसान हुआ।खराब मौसम की वजह से आज के सभी कार्यक्रम रद्द करने पड़े।

आंदोलन में किसानों पर सिंघु बॉर्डर पर गुरुवार 15 अप्रैल को असामाजिक तत्वों द्वारा किसानों पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग भी की गई।

सिंघु बॉर्डर पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा किसानों के लिए बने टेंटो में आग लगा दी गई, अचानक लगी आग को देखकर किसानों में अफरा-तफरी मच गई और वहां मौजूद किसानों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और 4 टेंट पूरी तरह जल कर राख हो गये। आज शाहजहाँपुर-खेड़ा बॉर्डर के किसान आंदोलन के नेताओ ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि ऐसे हमले की आशंका पहले से थी हम केंद्र सरकार से मांग करते है कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाये साथ ही राज्य सरकारे व केंद्र सरकार किसानों की सुरक्षा हेतु सभी बॉर्डर्स पर अग्निशमन एवं अन्य आवश्यक इंतजाम करे।

– रोजा इफ्तार का दौर जारी तीसरा दिन।

रमजान का आज तीसरा दिन है इस बीच शाहजहाँपुर खेडा बॉर्डर पर सर्वधर्म समभाव की अनोखी मिसाल रोजा इफ्तार के कार्यक्रम में देखने को मिल रही है जहाँ हिन्दू, मुस्लिम, सिख सभी मिलकर रोजा इफ्तारी कर रहे है। आज अखिल भारतीय किसान सभा,राजस्थान की ओर से रोजा-इफ्तार का आयोजन किया गया।

आज के रोजा इफ्तार में मौलाना दिलशाद, अमजद भाई, फजरु भाई, साजिद भाई,अब्दुल भाई,का.अमराराम,पेमाराम,छगन चौधरी,तारा सिंह सिधु, डॉ.संजय”माधव”,हरफूल सिंह,कालू थोरी, शोपतराम, पवन दुग्गल,चिरंजी लाल, भागीरथ नेतड , प्रहलाद मांडोता, काला सिंह, ज्ञानी राजवीर सिंह, बाबा जैमल सिंह, बाबा सुखदेव सिंह, हृषिकेश कुलकर्णी व विश्वजीत सिंह आईटी समेत कई साथी शामिल हुए।