

बीकानेर, 18 अप्रेल (ओम एक्सप्रेस )। बीकानेर में कोरोना का महाकहर जारी। जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा भयंकर रूप से बढ़ता ही जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिले में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रतिदिन 300 के आसपास रोगी सामने आ रहे है। रविवार को जारी हुई प्रथम सूची में 386 पॉजिटिव आये हैं। वहीं दूसरी सूची में 152 आने से कुल संख्या 538 हो गई है। रविवार को 1999 सेम्पल लिए गए जिनमें से 538 पॉजिटिव आये हैं। बुधवार को 221 व गुरुवार को 208 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए, शुक्रवार को 360, शनिवार को 403 कोरोना पॉजिटिव आये थे । रविवार को प्रथम सूचि में 386 पॉजिटिव तथा दूसरी सूची में 152 आने से लोगों में भय की स्थिति बढ़ती जा रही है।


रविवार को एक बुजुर्ग की हुई मौत
बतादे जिले में कोरोना के हालात विकट होते जा रहे है। संक्रमितों की संख्या में तेजी पकडऩे के साथ साथ मरने वालों का आंकड़ा भी गति पकडऩे लगा है। कोरोना से रविवार को तीसरी मौत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार वहीं मोहल्ला पंजाबगिरान निवासी 52 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। वह गाल के कैंसर का मरीज था। 13 अप्रेल को वह कैंसर अस्पताल के वार्ड में भर्ती हुआ था। जिसके बाद उसे सांस की तकलीफ होने लगी। प्राथमिक जांच में निमोनिया व फेफड़े डैमेज होने की बात सामने आई। जिस पर 15 अप्रेल को कोरोना सैंपल लिया गया। 16 को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसे एमसीएच में शिफ्ट किया गया,जहां आज उसने दम तोड़ दिया।
