– रिपोर्ट अनमोल कुमार ओम एक्सप्रेस
पटना। विश्व विरासत दिवस के अवसर पर जल शक्ति मंत्रालय नमामि गंगे परियोजना और नेहरू युवा केंद्र पटना के संयुक्त तत्वावधान में गंगा के राष्ट्रीय धरोहर दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर गंगा स्वच्छता शपथ ग्रहण गंगा आरती एवं पूजन कार्यक्रम तथा गंगा घाटों की सफाई अभियान चलाया गया
प्रख्यात पर्यावरणविद प्रोफेसर कैलाश शर्मा ने इस अवसर पर युवाओं एवं गंगा दू तो को संबोधित करते हुए कहा कि देवनदी गंगा हमारी संस्कृति संस्कार अध्यात्म और पवित्रता की विरासत है गंगा को सुरक्षित और पुनर्जीवित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाना हमारा कर्तव्य एवं दायित्व है डॉ शर्मा ने कहा कि जीवनदायिनी गंगा हमारा राष्ट्रीय विरासत है जो हमारी संस्कृति का आदान प्रदान करती है इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र पटना के जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह नमामी के जिला परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मणि स्वावलंबन के सचिव अनमोल कुमार सामाजिक उत्थान के सचिव अंके कुमार विवेकानंद युवा मंडल के सचिव गौरव कुमार और अमन कुमार ने गंगा को राष्ट्रीय धरोहर बताते हुए गंगा स्वच्छता की प्रतिबद्धता को दोहराया अभिलेख के अनुसार गंगा की विरासत महिमा जहां से जहां तक गंगा बहती है वहां 62 धुन 284 गीत और नाटक 122 नृत्य शैलियां 200 शिल्प व लोक कला 12 सहेलियां 26 भाषाएं एवं प्रत्येक वर्ष 50 मेला तथा 400 से 500 करोड़ लोगों द्वारा गंगा दर्शन और भ्रमण का कार्यक्रम किया जाता है