जयपुर, 23 अप्रेल । ( दिनेश शर्मा “अधिकारी”)। राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने शुक्रवार को यहां विधान सभा परिसर में कोरोना वैक्‍सीन की दूसरी डोज लगवाई ।
डॉ. सी.पी. जोशी ने कहा है कि वैक्‍सीन लगवाने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए । उन्‍होंने कहा कि मास्‍क अवश्‍य लगाएं । बार-बार हाथों को साफ करते रहें और सामाजिक दूरी भी बनाये रखें ।
डॉ० जोशी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर घातक है । इसे मात देने के लिए सभी लोगों को आवश्‍यक सावधानियां बरतनी होंगी ।