

– मुक्ति संस्था एवं साझी विरासत करेगी आयोजन
बीकानेर( ओम एक्सप्रेस )साझी विरासत एवं मुक्ति संस्था ,बीकानेर के तत्वावधान में बीकानेर स्थापना दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।
संस्था के सचिव कवि- कथाकार राजेन्द्र जोशी ने बताया कि 534 वें बीकानेर स्थापना दिवस के अवसर पर 12 एवं 13 मई 2021 को दो दिवसीय ऑनलाइन कार्यक्रमों के आयोजन में जुड़ने हेतु महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय एवं जिला प्रशासन से आग्रह किया गया है । उन्होंने बताया कि 12 मई बुधवार को कवि सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें नगर के कवियों के साथ – साथ देश-विदेश में रह रहे बीकानेर प्रवासी कवि भी सहभागी होंगे तथा गुरुवार 13 मई को ‘बीकानेर: विकास की दशा और दिशा’ विषयक विचार गोष्ठी रखी गई है ।


