बीकानेर, । नाबालिगा से दुष्कर्म का प्रयास, स्पे पिलाकर किया हत्या का प्रयास, दंतौर थाना पुलिस ने एक नाबालिगा लड़की के साथ बलात्कार की कोशिश करने, बच्ची की हत्या करने की नियत से जहरीला स्प्रे पिलाने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है।

पीड़िता की मां की ओर से गुरुवार शाम को दर्ज मामले में पुलिस को बताया गया कि आरोपियों ने बुधवार 5 मई की सुबह 8 बजे 26 बीएलडी गांव में उसकी नाबालिग पुत्री से बलात्कार करने की कोशिश की, छेड़खानी की तथा स्प्रे पिलाकर मारने का प्रयास किया।

थानाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में क्षेत्र निवासी चिरंजीवी, राकेश तथा रामचन्द्र आदि के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच एएसआई हनुमानाराम को सौंपी गई है।

You missed