

मुंबई, प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स लिमिटेड (पीपीएफ) ने घोषणा की है कि कोविड-19 की दूसरी लहर से लड़ने में भारत के राहत प्रयासों में अपने अंर्तराष्ट्रीय पार्टनर्स से ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर्स को एयरलिफ्ट कर सहयोग करेगा। ये उपकरण इसी महीने में दो चरणों में बिहार और राजस्थान की प्रदेश सरकारों को सौंप दिए जायेंगे।
निहार छेड़ा, एवीपी स्ट्रेटजी, प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स लिमिटेड ने कहा, ‘‘हम इस महीने के अंदर दो चरणों में बिहार और राजस्थान की प्रदेश सरकारों को सौंपे जाने के लिए 100 से अधिक ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर्स एयरलिफ्ट कर आपूर्ति कर रहे हैं। ये उपकरण डब्ल्यू एच ओ के दिशानिर्देशों के अनुरूप हैं और सीई प्रमाणित हैं। कन्सनट्रेटर्स अस्पतालों के बुनियादी चिकित्सा ढांचे को अविलंब सहयोग करने के लिए तथा ऑक्सीजन सिलेंडर्स की निर्भरता को कम करने में मदद करेंगे क्योकि ये कन्सनट्रेटर्स परिवेशी वायु से ऑक्सीजन प्राप्त करते हैं और इसे आसानी से रोगी के उपचार के लिए उपयोग किया जा सकता है। हम इस कठिन समय में राष्ट्र के समर्थन में अपने सर्वोत्तम प्रयासों को समर्पित करने के लिए प्रतिबद्ध है।‘‘
