अब तक जांचे गए कुल जांचे 465354 हुयी है उसमें नेगेटिव 407454 तथा आज तक कुल पोजिटिव 57900 आ चुके हैं।

बीकानेर, 14 मई ।। बीकानेर में शुक्रवार को आयी पहली सूची में कोरोना संक्रमण से 450 व्यक्ति पॉजिटिव आए हैं, जिसमें कुछ लोग बीकानेर से बाहर के हैं। बीकानेर पीआरओ की सूचना के अनुसार शुक्रवार को को 443 व्यक्ति बीकानेर जिले से पॉजिटिव आए हैं। जांचें अपेक्षाकृत कम होने के कारण नए पॉजिटिव का आंकड़ा कम हो रहा है।

देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका सिर उठा रही है। वहीं, दूसरी लहर की तेजी फिलहाल राहत की उम्मीदें नहीं दे रही है। प्रतिदिन बढ़ती पॉजिटिव रोगियों की संख्या से पता चलता है कि संक्रमण बहुत तेज है और तमाम उपायों के बाद भी लोग संक्रमित होने से बच नहीं पा रहे हैं। ऐसे में पहली जरूरत इसको थामने और कोरोना मरीजों को उपचार उपलब्ध करवाने की है। लेकिन देश में सस्ती राजनीति का असर महामारी से कहीं ज्यादा अधिक घातक साबित हो रहा है। इन विपरीत हालातों में भी पक्ष-विपक्ष के बीच टकराव सिर उठाकर जनता के राहत मिलने की उम्मीदों को लगातार दबा रही है। ऐसे समय जहां आवश्यकता टीकाकरण अभियान में तेजी लाने, टीकों की उपलब्धता बढ़ाने और जरुरतमंदों को अनाज उपलब्ध करवाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाने की हैं, वहाँ राजनेता अपनी जिम्मेदारी को न समझते हुए इस संकटकाल में भी राजनैतिक रोटियां सेकने की कोशिशों में लगे हैं।

अगर गौर किया जाए तो बीकानेर में संक्रमण के प्रतिदिन औसतन 800 मामले लगातार आ रहे हैं। पिछले दिनों से रिकवरी संख्या जरुर राहत देने वाली रही है, लेकिन स्थिति फिलहाल भी चिंताजनक ही है। लॉकडाउन भी प्रभावी साबित नहीं हो रहा है, क्योंकि इस दौरान ऐसी गलतियां हो रही हैं, जिनके कारण संक्रमण थम नहीं पा रहा है। आवश्यकता कारणों की तह तक जाने की तथा लगातार समीक्षा करते रहने की है। विगत 17 अप्रेल से प्रदेश में प्रभावी रहे लॉकडाउन कम कफ्र्यू में ऐसे मामले भी सामने आए हैं कि लोग पुलिस-प्रशासन की चौकसी के अभाव का लाभ उठा रहे हैं और वे सारे काम कर रहे हैं, जो मौजूदा माहौल में हरगिज नहीं किए जाने चाहिए थे।

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में संक्रमण की प्रकृति को समझे बिना अभी भी कुछ लोग महामारी की गंभीरता को समझने के लिए तैयार नहीं। कुछ ऐसे भी हैं जो वैक्सीनेशन से बच रहे हैं। लोगों को चेताने, समझाने और उन तक सही सूचनाएँ पहुँचाने में अब तक आ रही समस्या का कारण जमीनी स्तर पर कार्य का ना होना तथा सही तालमेल नहीं बन पाना है। जिसके चलते संक्रमण लगातार कहर ढा रहा है। महामारी में समय पर सही सूचनाएं और जरूरी जानकारी कई समस्याओं का समाधान करती है। इसकी अनदेखी नहीं की जा सकती।

बीकानेर में एक सप्ताह से मृत्यु के आंकड़े भी बढ़े हैं। लोग कोरोना की भयावहता का परिणाम समझ रहें हैं, परन्तु जांच का विषय भी है कि कहीं इलाज में लापरवाही तो नहीं हो रही है। जिसका खामियाजा रोगियों को भुगतना पड़ रहा है। नि:संदेह शासन और समाज संक्रमण की दूसरी लहर से जूझने में पूरी शक्ति खपाने के साथ ही भविष्य की चिंता भी कर रहा है, लेकिन आमजन को भी सतर्कता का स्तर बढ़ाते हुए सहयोग देना होगा। हमें यह बुनियादी बात समझ जानी चाहिए कि संक्रमण की तेज लहर को थामने का उपाय यही है कि कम से कम लोग उसकी चपेट में आएं। यह एक कठिन लक्ष्य अवश्य है, लेकिन असंभव नहीं है।
एसपीएमसी बीकानेर में अब तक जांचे गए कुल जांचे 465354 हुयी है उसमें नेगेटिव 407454 तथा आज तक कुल पोजिटिव 57900 आ चुके हैं। SUSPECTED (SARI) के ई वार्ड में 41 रोगी भर्ती हैं जिनमें 36 ऑक्सीजन पर है तथा अस्थिर 25 रोगी हैं। नॉन एमसीएच में ऑक्सीजन पर कुल मरीज 340 भर्ती है। बीकानेर से अब तक कुल पॉजिटिव मरीज 53107 हो चुके हैं। एमसीएच ब्लॉक में कुल 300 मरीज भर्ती हैं। जिसमे आईसीयू-68 ,वार्ड-पहली मंजिल – 58,दूसरी मंजिल 43 , बी विंग 86 मरीज हैं। पिछले 24 घंटों में मृत्यु 12 लोगों की मृत्यु हो गयी। एमसीएच में ऑक्सीजन पर कुल मरीज 265 हैं तथा ऑक्सीजन पर कुल रोगी (mch + non mch ) = 605 है। 76 रोगियों की स्थिति अस्थिर हैं जिनमे से (55Bipap, 18nrbm, 03intubated ) पर है। Day care में आज तक कुल पंजीकृत 652 हुए आज 45 भर्ती है। कुल छुट्टी (mch से) 5293 को दी जा चुकी है।

बीकानेर पीआरओ की सूचना के अनुसार गुरुवार 14 मई को 1154 व्यक्ति संक्रमण से रिकवर होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं 2581 सैम्पल्स में 695 कोरोना संक्रमित रोगी मिले हैं, जबकि मृत्यु कितनी हुई है यह नहीं बताया गया है। कुल एक्टिव केस 8230 हैं, जिसमे इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट 17, होम क्वारेन्टइन 7284 तथा शेष पीबीएम में भर्ती है। जिले में कन्टेन्टमेंट जोन 9 (352 माइक्रो कन्टेन्टमेंट) बनाए हुए है।

शुक्रवार को आई पहली सूची में जहां 45 वर्ष तक के 347 तथा 45+ में पहली सूची में103 पॉजिटिव मिले हैं। रिपीट पॉजिटिव भी प्रतिदिन आ रहें हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को को 12 कोरोना रोगियों की मृत्यु हुई है, परन्तु बीकानेर पीआरओ से इस संबंध में नहीं बताया गया है। शुक्रवार को जारी प्रथम सूची में 3 वर्ष का बच्चा भी कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुआ है, जबकि 88 वर्ष की महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

कोरोना महाकहर के मध्य अच्छी खबर रही की गुरुवार 13 मई को 864 ,बुधवार 12 अप्रैल को 799, मंगलवार को 1154, सोमवार को 822, रविवार 9 मई को 1020, शनिवार 8 मई को 744, 7 मई को 414, 6 मई को सर्वाधिक 894, 5 मई को 714, 4 मई को 869, 3 मई को 723, 2 मई को 791 व 1 मई को 840 ठीक हुए। गुरुवार को कुल 2209 लोगों की जांच रिपोर्ट आई, उसमे 620 पॉजिटिव आये, 864 ठीक हुए तथा 12 की मृत्यु हुई।