नई दिल्ली। इजरायल और फिलिस्तीन के बीच 10 दिनों से खूनी युद्ध जारी है बीती रात फिलिस्तीन के गाजा पट्टी पर लगातार 10 मिनट तक लगातार बम बरसा होते रहे इजरायल ने 60 एयर स्ट्राइक फिलिस्तीन के गाज शहर पर गिराए इजराइल का दवा है कि 1 सप्ताह में 3100 रॉकेट दागे गए हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलिस्तीन में 213 से अधिक मौत और 15 00 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं दूसरी ओर इजरायल का दावा है की रॉकेट हमलों में अब तक 12 लोगों ने जान गवाई है ।

लगातार हमास की ओर से रॉकेट दागे जा रहे हैं जवाब में इजराइल की ओर से एयर स्ट्राइक किया जा रहा है इजराइल की ओर से रिहायशी इलाकों में बमबारी किया जा रहा है ।एक तरफ युद्ध विराम की बात चल रही है और सौदेबाजी में फिलिस्तीन ने इजरायल कोदो हथियार देने पर समझौता भी किया है परंतु युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा है ।