जयपुर,। राष्ट्रीय आपदा के इस संक्रमण काल विदेशों में बैठे राजस्थानीयों ने जहां दिल खोलकर अपने वतन के लोगों की मदद के लिए अपने बैंक खाते खोल दिए वही राजस्थान प्रदेश में रहने वाले समाजसेवी संगठनों ने भी अपनी हैसियत के अनुसार प्रदेशवासियों की मदद कर रहे हैं आपदा काल में मानव धर्म निभाते हुए श्री अग्रवाल समाज संस्था जवाहर नगर संभाग ने भी फोर्टी और ज्वेलर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में जनता कॉलोनी गोविंद मार्ग स्थित जन उपयोगी भवन मैं सो बैड का अस्थाई कोबिट सेंटर के लिए खुले मन से सहयोग प्रदान किया जवाहर नगर अग्रवाल समाज संस्था के महासचिव रामचंद् निमुचानीया ने बताया कि तीन ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर्स मशीन 2 व्हीलचेयर दो स्ट्रेचर 20 ऑक्सीजन ऑक्सो मीटर सहित कुल धनराशि का चेक 1 लाख 80 हजार रुपए और अन्य चिकित्सकीय सामान खरीद कर सेंटर संचालकों को सौंप दिया है।जनउपयोगी भवन में चलने वाले इस अस्थाई सेंटर राजकीय सैटेलाइट हॉस्पिटल की देखरेख में संचालित किया जा रहा है इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष सुरेश जिंदल ने बताया कि भविष्य में यदि और आवश्यकता हुई यथासंभव समाज और व्यक्तिगत रूप से हर संभव मरीजों की मदद की जाएगी।

फोटु – जवाहर नगर अग्रवाल समाज संस्था के “महामंत्री रामचंद्र निमुचानिया ” चेक सौंपते हुए