बीकानेर। आमजन से दुव्र्यवहार पर नोखा पुलिस थाने के एएसआई को लाइन हाजिर किया गया है। पुलिस अधिकारियों को एएसआई ईश्वरराम बिश्नोई की लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि वह आम आदमी से दुव्र्यवहार और झगड़ा करता रहता है। पिछले दिनों भी एसपी प्रीति चन्द्रा तक उसकी शिकायत पहुंची। एसपी ने एक्शन लेते हुए उसे तत्काल लाइन हाजिर कर दिया। एएसआई ईश्वरराम को पूर्व में लूणकरणसर, दंतौर और महाजन पुलिस थानों से भी शिकायतन हटाया जा चुका है। वह तीन बार लाइन हाजिर हो चुका है। शिकायत पर उसे एक बार जिले से बाहर भी ट्रांसफर किया जा चुका है।

You missed