जयपुर। ख़ुशदिलान-ए-जोघपुर के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. प्रेमशंकर श्रीवास्तव ‘शंकर’ के स्मृति दिवस पर ऑलइण्डिया ऑनलाइन वीडियो व्हाट्स ऐप मुशाइराका आयोजन गुरुवार को किया गया। जिसमें 13 स्थानीय तथा 11 अतिथि कवियों ने काव्यपाठ किया। अध्यक्षता संस्था के संरक्षक सदस्य डा. केके रामसिंघानी ने की। संचालन महासचिव अनिल अनवर ने किया। मेहमान शायरों की गजलों से इस मुशायरे का आगाज किया गया और बाद में संस्था के सदस्य कवियों व कवयित्रियों ने भी काव्य पाठ किया। मेहमान शायरों में सर्वप्रथम अदुल समदराही (सोजत शहर) ने प्रेमशंकर श्रीवास्तवशंकर को खिऱाजे-अकीदत पेश करते हुए गजल पेश की। दूसरे क्रम पर आए बीकानेर के मकबूल शायर कासिम बीकानेरी की ‘पंक्ति फूल गुलशन में नए फिर से खिलेंगे इंशाअल्लाह’ को भी सभी ने बहुत सराहा। भोपाल के शायर मनीष श्रीवास्तव ‘बादल’ ने बेहतरीन तरन्नुम में दो गजलें पढ़ीं। जयपुर के शायर विजय मिश्रा ‘दानिश’, बरेली, उप्र के शायर डा. लवलेश दा, कटनी,मप्र के कवि आनन्द जैन ‘अकेला’, छबड़ा के शायर अदुल सलाम मुज्तर, दिल्ली के वरिष्ठ शायर मनोज ‘अबोध’, अलीगढ़ के सुप्रसिद्ध कवि अशोक ‘अंजुम’, श्रीगंगानगर के वरिष्ठ शायर अरुण ‘शहैरिया’ ताइर, भोपाल के वरिष्ठ शायर राम मेश्राम, सुमन पडि़हार, तारा प्रजापत प्रीत, मुकेश मांडण ‘अरमान’, दीपा परिहार दीप्ति, छगनराज राव ‘दीप’, डा. रजनी अग्रवाल, एनडी निबावत, डा. सुमन बिस्सा, विजयबाली, चेतनप्रकाश माथुर, डा. रमाकान्त शर्मा, डा. साजिद निसार एवं डा. केके रामसिंघानी ने भी काव्य रचनायें मनमोहक तरीक़े से प्रस्तुत की। डा. साजिद निसार ने आभार जताया।