बीकानेर ,( ओम एक्सप्रेस )।नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन बीकानेर मंडल के पदाधिकारियों एवं मंडल की समस्त दस शाखाओ की वर्चुअल मीटिंग हुई इस मीटिंग की अध्यक्षता नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के जोनल अध्यक्ष कॉम अनिल व्यास ने की
कॉम अनिल व्यास ने रविवार को जयपुर, अजमेर ,जोधपुर बीकानेर के जोनल कार्यकरणी स्टैंडिंग कमेटी की हुई मीटिंग के बारे मे बीकानेर मंडल के पदाधिकारियों को ज़ोन एवं रेलवे बोर्ड मे चल रही समस्त मांगों के एवं सरकार की गतिविधियों के बारे मे बताया उन्होंने कहाँ की रेलवे बोर्ड मे आल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन के महामंत्री कॉम शिव गोपाल मिश्रा द्वारा रेल मंत्री एवं रेलवे बोर्ड के सी ई ओ के पास रेलवे कर्मचारियों को कोरोना वॉरियर्स घोषित करे इस संबद्ध मे केंद्र सरकार को बार बार पत्राचार द्वारा यूनियन लिख कर बोल रही है देश मे आई इस महामारी मे कोरोना की पहली लहर एवं दूसरी लहर मे भी रेल के साथियों ने बड़ी निष्ठा से कार्य किया है एवं इस आपदा मे रेल सेवा करते करते बहुत से कर्मचारियों को हमे खोया भी है । जिस की क्षति हम ज़िंदगी भर पूरी नही कर सकते । रेल का हर विभाग का कर्मचारियों कोरोना वॉरियर्स फ़्रंट लाइन कर्मचारी है। अतः यूनियन केंद्र सरकार एवं रेल मंत्रालय से ये मांग करती है रेल कर्मचारियों को जल्द कोरोना वॉरियर्स घोषित करे
इस सम्बंद मे 7 जून को ट्वीटर अभियान चलाया जाएगा इस के जरिए समस्त कर्मचारी अपनी ये मांग सरकार तक भेजेगे।
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन बीकानेर मंडल के अध्यक्ष कॉम प्रमोद यादव ने पूरे मंडल मे इस माह कोविड वैक्सीन के लिए समस्त शाखाओ द्वारा लगे कर्मचारियों के वेलफर कैम्प की सराहना की बीकानेर मंडल मे यूनियन द्वारा वैक्सीन कैम्प मे सैकड़ो कर्मचारी लाभान्वित हुए
जोनल मे कोविड कर्मचारियों के लिये विशेष आकस्मिक अवकाश का प्रयास कर पत्र जारी करवाने के लिए जोन महामंत्री का आभार प्रकट किया।
जोनल अध्यक्ष कॉम अनिल व्यास एव मंडल अध्यक्ष कॉम प्रमोद यादव ने वर्चुअल मीटिंग मे बताया की मंडल रेल प्रबधक कार्यालय मे कोविड के कारण कर्मचारियों की उपस्थिति 33% के आदेश पारित हुए है जिस से कार्मिक एवं अन्य विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ उच्च अधिकारियों की भी उपस्थित सामान्य दिनों से कम हो रही है जिसने कर्मचारियों के प्रमोशन, एम ए सी पी,ओर अन्य कार्य मे देरी हो रही है अति शीघ्र ही सामान्य उपस्थिति होने पर जल्द से जल्द कर्मचारियों के लंबित कार्य यूनियन पूरा करवाएगी।
इस वर्चुअल मीटिंग मे सूरतगढ़, हनुमानगढ़,भटिंडा,सिरसा,हिसार, चुरू, रतनगढ़, सादुलपुर, बीकानेर, लालगढ की शाखों के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे और मंडल एवं जॉन के आगामी जो भी आदेश होंगे उसका एकता के साथ विरोध किया जाएगा एवं 7 जून को समस्त कर्मचारियों द्वारा ट्विटर अभिनय के द्वारा अपनी कोरोना वॉरियर्स की आवाज को सोशल मीडिया के द्वारा सरकार तक पहुँचाया जायेगे।