जयपुर।पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के कुछ भागों में आंधी बारिश का दौर पिछले दो-तीन दिनों से जारी है। बुधवार को सर्वाधिक बारिश चूरू में 31 एम एम दर्ज की गई है। इस सिस्टम का असर अभी भी अगले तीन-चार दिनों तक राज्य के कुछ भागों में बना रहेगा।
बुधवार को एक बार पुनः बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, नागौर, सीकर, झुंझुनूं जिलों व जयपुर, अजमेर, कोटा संभाग के जिलों में आंधी बारिश का सिस्टम जारी रहेगा।
जोधपुर संभाग के जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, पाली, जालौर व आसपास के जिलों में तेज अंधड़ व मेघगर्जन के साथ बारिश की सम्भावना अगले दो-तीन दिन बनी रहेगी।
वहीं उदयपुर संभाग के जिलों में तीन से पांच जून के दौरान कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना रहेगी।