दरभंगा , (अनमोल कुमार ) ओम एक्सप्रेस
बहेरी थाना अंतर्गत बंसी गांव की 13 वर्षीय नाबालिक बच्चे के साथ उसके कोचिंग सेंटर के शिक्षक मोहम्मद अली राजा द्वारा किए गए दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले ।वर्षों से शिक्षक अली राजा द्वारा पीड़िता के साथ डरा धमका कर लगातार दुष्कर्म किया जा रहा था । उसके गर्भवती होने पर शिक्षक ने कहा कि अगर किसी को बताओगी तो तुम्हारे परिवार वालों को मार डालेंगे भय और दहशत के कारण वह बच्ची किसी को कुछ नहीं कहीं ।एक दिन शिक्षक ने निजी चिकित्सक से उसका गर्भपात करा दिया ।27 मई को जब उस बच्ची का तबीयत बिगड़ने लगा और पेट में दर्द होने लगा तो उसकी मां के समझाने बुझाने पर उसने सारा राज खोल दिया ।मां ने बहेरी थाना मैं मोहम्मद अली राजा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी है ।लड़की के भाई और ग्रामीणों ने शिक्षक के घर पर जाकर उसके पिता और परिवार वालों के साथ झगड़ा झंझट और मारपीट तक की आरोपी शिक्षक फरार है थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।