बीकानेर ( ओम एक्सप्रेस ) ।राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं राजस्थान सरकार के शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं फल सब्जी मंडी के अध्यक्ष अरविंद मिढ़ा की धर्मपत्नी श्रीमती रितु मिढ़ा के निधन पर शोक प्रकट किया है । डोटासरा ने अरविंद मिढ़ा को भेजे शोक पत्र में लिखा है कि रितु मिढ़ा के निधन पर संवेदना प्रकट करते हुए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की है कि इस आघात को सहने की शक्ति प्रदान करे ।

रितु मिढ़ा के निधन पर शोक प्रकट करने वालों में खाजूवाला विधायक गोविन्द राम चौहान, पूर्व गृह मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल पूर्व संसदीय सचिव कन्हैया लाल झंवर, डॉ विश्वनाथ मेघवाल, पूर्व विधायक रेवंत राम पंवार, भाजपा नेता कन्हैया लाल जोशी, कांग्रेस नेता डॉ तनवीर मालावत, जियाऊर रहमान, गजेन्द्र सिंह सांखला, पत्रकार हेम शर्मा, पत्रकार ओम दैया, राजुवास के त्रिभुवन शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मोहम्मद साबिर,डॉ एल एन अग्रवाल, डॉ गुंजन सोनी, डॉ जी एस विजय, डॉ बी के गुप्ता, डॉ जी एस सेंगर, वरिष्ठ अधिवक्ता शंकर लाल हर्ष एवं अजय पुरोहित ने रितु मिढ़ा के निधन पर शोक प्रकट किया है ।