बीकानेर। मुरलीधर व्यास कॉलोनी के सैक्टर नंबर पांच के एक बेसकिमती भूखण्डों पर अवैध कब्जे की शिकायत मिलने के बाद नगर विकास न्यास के दस्ते ने बुधवार को मौका मुआयना कर भूखण्डों को कब्जा मुक्त करवा लिया। न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पिछले दिनों शिकायत मिली थी कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी के सैक्टर नंबर पांच में चार बेसकिमती भूखण्डों पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर चार दिवारी और कमरा बना लिया है।

शिकायत का सत्यापन करवानें के बाद बुधवार सुबह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे न्यास के दस्ते ने भूखण्डों को कब्जा मुक्त करवा नगर विकास न्यास की संपति का बोर्ड लगवा दिया। बताया जाता है कि लाखों रूपये के इन चारों भूखण्डों पर भू-माफियाओं की लंबे अर्से से नजर थी,कब्जे की नियत से माफियाओं ने भूखण्डों पर चार दिवारी बनाने के अलावा मौके पर एक पक्का कमरा भी बना लिया और बिजली का कनेक्शन भी ले लिया। कार्यवाही दस्ते में कनिष्ठ अभियंता राजेन्द्र सारण, विनीत शीलू, भव्यदीप, सीना गुप्ता, मंजू कंवर, अलका, पटवारी पूर्णाराम के साथ नयाशहर पुलिस थाने का जाब्ता भी तैनात रहा।