????????????????????????????????????

ओम एक्सप्रेस न्यूज. जोधपुर की बेटी सुश्री पार्वती जाँगिड़ को जयपुर में आयोजित ”विराट ब्रह्म विश्वकर्मा महांसत सम्मेलन” में जगतगुरू विश्वकर्मा शंकराचार्य स्वामी श्री दिलीप योगीराज महाराज, अंतर्राष्ट्रीय विश्वकर्मा महाशक्ति पीठ, प्रयागराज व श्रीमद् दादू पीठाधीश्वर आचार्य प्रवर श्री श्री 1008 श्री गोपाल साहेब जी महाराज, सतगुरू कबीर आश्रम पलसाना,सीकर तथा ब्रह्मर्षि नाद-बिंद निर्विकार पीठाधीश्वर स्वामी श्री अभयदास जी महाराज विश्वकमाचार्य के श्री हस्ते व सैंकडों संत महात्माओं व नागरिकों के सानिध्य में नागरिक सम्मान के साथ ”विश्वकर्मा रत्न” और ”भारत गौरव सम्मान” प्रदान किया गया।
ज्ञात हो सुश्री पार्वती ने अपना जीवन भारतीय स्वाभिमान व बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समर्पित किया है। सुश्री पार्वती छोटी सी उम्र में एक आइकॉनिक सामाजिक कार्यकता के रूप में उभरी है जो समाज और देश के लिए गौरव की बात है।

पार्वती बच्चपन से हर साल रक्षाबंधन का पर्व बी.एस.एफ. के साथ बॉर्डर पर तैनात फौजी भाइयों के साथ मनाती है, समय समय पर फौजी भाइयों का हौंसला अफजाई करना उसके जीवन का अंग बना चुका है, इस कारण बी.एस.एफ. के जवान पार्वती को सिस्टर ऑफ बी.एस.एफ. भी कहते है।
पार्वती विश्व के सबसे बड़े बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान ”गर्ल राइजिंग” में गर्ल राइजिंग एम्बेस्डर के रूप में जुड़ी हुइ है और युथ पार्लियामेंट ऑफ भारत की चैयरपर्सन एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष है।राष्ट्र स्वाभिमान के कार्यों और बालिका शिक्षा के लिए सुश्री पार्वती हमेंशा अग्रणी रहती है।