बीकानेर , (ओम एक्सप्रेस ) पिछले कुछ समय से चोरी की घटनाएं ज्यादा ही हो रही थी। अब जयनारायण व्यास कालोनी थाना पुलिस को सफलता मिली है। थाना अधिकारी अरविन्द भारद्वाज ने बताया कि पुलिस थाना जयनारायण व्यास कालोनी बीकानेर के रिहायशी इलाका तिलकनगर और आस पास के क्षेत्र में बंद मकान में घरेलू सामान, नगदी व सोने चांदी के आभूषणों की चोरी और चोरी करने के प्रयास की वारदात होने की रिपोर्ट पर थाना हाजा पर मुकदमा नम्बर 100 /2021 धारा 380 भादस व मुकदमा नम्बर 134/2021 धारा 457.380 भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया।

टीम का गठन
उक्त वारदातों को ट्रेस आउट करने के लिये श्रीमती प्रीति चन्द्रा आईपीएस पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अविलम्ब माल मुलजिमों की गिरफ्तारी एवं तलाश हेतु निर्देश दिये गये, जिस पर श्री शैलेन्द्रकुमार इन्दोलिया आईपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर वृताधिकारी सदर श्री पवनकुमार भदोरिया के निकट सुपरविजन में मन थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज ने श्रीमती सुषमा उ.नि. मय श्री रिषीकुमार सउनि श्री राधेश्याम सउनि, श्री रोहिताश भारी हैड कानि, श्री सुर्यप्रकाश 1555 व श्री रघुव 934 श्री राकेश कुमार कानि 501, श्री राकेश कुमार कानि 577 की टीम का गठन कर तलाश आरम्भ की ।

टीम की कार्यवाई
टीम द्वारा रिहायशी इलाको के आस पास रहने वाले संदिग्ध लोगो पर नजर रखनी शुरु की गई। सीसीटीवी फुटेज खंगालकर कर संदिग्ध हुलिए के व्यक्तियों को चिन्हित किया और उनसे पूछताछ की गई । तकनिकी सहायता एव गोपनीय सुचनाओ का संकलन कर कर देर रात्री तक टीम सदस्यों द्वारा सादा वस्त्र में रैकी की गई। मुखबीर मामूर किये जाकर उनकी मदद से संदिग्धो व्यक्तियो की प्रत्येक गतिविधी पर निकट रूप से निगरानी रखी गई। चोरी व नकबजनी की घटना का तरीका वारदात व चोरी हुए सामान का तकनिकी रूप से विवेचन करते हुए वारदात को अंजाम देने वाली एक गैंग को गिरफ्तार किया है.

तरीका वारदात
गैंग के सभी सदस्य नशा शराब व चिलम पीने के आदी है, नशा करने के बाद एक जगह बैठकर चोरी व नकजबनी की वारदात का प्लान तैयार करते है उसके बाद गैंग के एक या दो सदस्यों द्वारा पहले सुने व बंद मकानो की रैकी करते है, देर रात्री को एक प्लान बना कर घटना को अजाम देते है। इस दोराने कुछ सदस्यों द्वारा बाहर निगरानी व कुछ द्वारा घटना को अंजाम दिया जाता है ।

गिरफ्तार मुल्जिम का नाम व पता
1. सददाम हुसैन पुत्र अमीन खाँ जाति मिरासी उम्र 22 वर्ष निवासी शिवबाडी शिवमन्दिर के पीछे पीएस जेएनवीसी बीकानेर
2. रोहित नायक पुत्र शंकरलाल उम्र 19 वर्ष जाति नायक निवासी सरकारी स्कूल के पीछे, भैरूजी की खेजडी के पास, शिवबाडी पीएस जेएनवीसी बीकानेर
3. रेवंतराम पुत्र श्री मोहनराम उम्र 20 साल निवासी नायको का मोहल्ला रिडमलसर पुरोहितान पुलिस थाना जेएनवीसी जिला बीकानेर
4. महेन्द्र नायक पुत्र श्री राजूराम जाति नायक उम्र 19 साल निवासी नायको का मोहल्ला रिडमलसर पुरोहितान पुलिस थाना जेएनवीसी जिला बीकानेर
5. राहुलसिंह पुत्र स्व. प्रेमसिंह जाति राजपूत उम्र साल निवासी गली नम्बर 03 तिलक नगर किराये पर पुलिस थाना जेएनवीसी जिला बीकानेर बताया
6. अजय भाट पुत्र सोहनलाल जाति भाट उम्र 20 निवासी आरके पुरम झुग्गी झोपडी के पिछे
7. महेन्द्रराम पुत्र लालाराम उर्फ लालचन्द जाति नायक उम्र 19 साल निवासी नायको का मोहल्ला सागर
8. उमेश पुत्र रेवंत दास जाति स्वामी उम्र 19 साल निवासी संजोग नगर पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर।

कार्यवाही करने वाली टीम
1. श्री अरविन्द भारद्वाज थानाधिकारी , पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर।
2. श्रीमती सुषमा उनि पीएस जेएनवीसी
3 श्री रिषी कुमार सउनि पीएस जेएनवीसी
4. श्री राधेश्याम सउनि पीएस जेएनवीसी,
5. श्री रोहिताश भारी हैड कानि 22 पीएस जेएनवीसी ।
6. श्री सुर्यप्रकाश कानि 1555 पीएस जेएनवीस |
7. श्री रघुवीरदान कानि 934 पीएस जेएनवीसी ।
8. श्री राकेश कुमार कानि 501 पीएस जेएनवीसी ।
9. श्री राकेश कुमार कानि 577 पीएस जेएनवीसी ।
वारदात को ट्रेस व गिरफ्तारी मे विशेष भूमिका
1. श्री ऋषिकुमार सउनि,
2. श्री रोहिताश हैड कानि 22
3 श्री सुर्यप्रकाश कानि 1555