– जोधपुर में बनने जा रहा है आधुनिक बस टर्मिनल

– 14 जून से शुरू किया जाएगा निर्माण कार्य

38 करोड़ की लागत से बन रहा है आधुनिक बस टर्मिनल, 4 मंजिला इमारत का होगा निर्माण

— आधुनिक बस टर्मिनल में अनेक होंगी सुविधाएं

– भूतल पर बोर्डिंग, 21 बस एलाइटिंग वेज, 6 बसें, 7 बुकिंग काउंटर, दो आरक्षण काउंटर बैंक पोस्ट ऑफिस औषध्यालय पुलिस पोस्ट एवं वर्टिकल कनेक्टिविटी के लिए 6 लिफ्ट व सीढ़ियों का निर्माण साथ ही आधुनिक टर्मिनल के दित्तीय तल को वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए रखा गया है