– एक का भाई टॉयलेट के लिए गाड़ी रुकवा कर नीचे उतरा ही था कि ट्रक ने गाड़ी को मारी टक्कर, अंदर बैठे दोनों की मौत
भरतपुर,( ओम एक्सप्रेस ) भरतपुर जिले के रूपवास थाना इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमे कार में बैठे दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शवों को फ़िलहाल रूपवास के अस्पताल में रखवा दिया गया है। जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।
मृतक के भाई रोहतान ने बताया की जलसिंह की ससुराल रूपवास थाना इलाक़े के गांव बिनउआ में है। जालसिंह अपने भाई रोहतान और दोस्त धर्मवीर को लेकर अपने ससुराल किसी काम से गया था, लेकिन कल देर रात जब वह अपने घर आगरा जिले के रसूलपुर लौट रहा था तो रोहतान ने रास्ते में गाड़ी रुकवाई और वह टॉयलेट के लिए सड़क से नीचे उतर गया। गाड़ी में जलसिंह और उसका दोस्त धर्मवीर बैठे हुए थे।
इतने में एक ट्रक स्पीड में आया और गाड़ी को सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें जलसिंह और धर्मवीर की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक को छोड़ भाग खड़ा हुआ। जिसके बाद रोहतान ने इस घटना की सूचना तुरंत रूपवास थाना इलाक़े को दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों के शवों को रूपवास अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएंगी।
फिलहाल जलसिंह के भाई रोहतान ने रूपवास थाने में इस घटना की एफआईआर दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। ट्रक के नंबर के आधार पर पुलिस ट्रक चालक का पता लगाने में जुटी हुई है।