बीकानेर।मरूधरा के गौरव गौमाता के परम भक्त भामाशाह श्री नरसी कुलरिया एवं उनके सुपुत्र युवा समाजसेवी श्री जगदीश कुलरिया द्वारा बीकानेर के भीनासर गांव मे स्थित कुलरिया परिवार के गुरु सालमनाथ जी महाराज के आशीर्वाद से उनकी भुमि पर डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से सालमनाथ जी धोरे का जीणोंद्वार कार्य करवाया जायेगा ।सोमवार को सालमनाथ जी महाराज के शिष्य महंत श्री फक्कड़ नाथजी महाराज एवं महंत बजरंग दास जी महाराज ने भामाशाह श्री नरसी जी कुलरिया द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन करवाया गया ।
समाजसेवी श्री नरसी जी कुलरिया ने बताया कि यहाँ सत्संग के लिए बड़ा हॉल बनाया जायेगा तथा चार दिवारी का जीणोंद्वार कार्य भी किया जायेगा जिससे बाहर से आये साधु संत महात्मा विश्राम कर सके , इस अवसर पर महत फक्कड़ नाथ महाराज, बजरंग दास जी महाराज तथा अनेक श्रद्धालुओं के साथ समाज के गणमान्य समाजबंधु भुमि पुजन के अवसर उपस्थित थे ।बतादे बीकानेर के भीनासर मे स्थित सालमनाथ जी महाराज के प्रति राजस्थान के महान गौभक्त – ब्रह्मालीन संत श्री दुलाराम जी कुलरिया-सुथार एवं उनके सुपुत्र भामाशाह एवं समाजसेवी श्री भँवरलाल,श्री नरसी ,श्री पुनम , एवं समस्त कुलरिया की बहुत गहरी आस्था है । यहा जीर्णोद्धार से आस पास के लोगो को सत्संग का लाभ मिलेगा। भीनासर अनेक सन्तो की तपोभूमि रही है।