गया स्थित आर्मी सेंटर में अफसर प्रशिक्षण अकादमी द्वारा 19 वी बैच पास जवानों के आकर्षक परेड के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल जी ए बी रेड्डी शौर्य चक्र विशिष्ट सेवा से सम्मानित मेडल समादेश ने कहा कि देश भक्ति से बड़ा कोई धर्म नहीं है ।यहां के फौजी जुनून और उत्साह के साथ राष्ट्र सेवा का संकल्प लिया है ।

