जैन जागृति मंच की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ आयोजित
ओम एक्सप्रेसन्यूज. बाड़मेर। जैन जागृति मंच, बाड़मेर की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को गुणसागरसूरि साधना भवन में प.पू. मुनिराज कमलप्रभसागर म.सा. की पावन निश्रा में आयेाजित हुआ ।
मंच सचिव मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि जैन जागृति मंच, बाड़मेर विगत सप्ताह आयोजित हुए चुनावों के बाद सर्वसम्मति से गठित नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण को सम्बोधित करते हुए मुनिराज कमलप्रभसागर म.सा. ने कहा कि यह जीवन हमें समाज से इस उन्नत एवं व्यवस्थित रूप से मिला है जिसकी बदौलत समाज के प्रति सेवा का भाव रखना हमारा प्रथम दायित्व बन जाता है । उन्होंने ने नवीन कार्यकािरणी को मंगल कामनाएं देते हुए सबके साथ मिल-जुल कर कार्य करने का गुरूमंत्र दिया और व्यक्ति की बजाय कार्य को महत्वपूर्ण मानने की बात कही ।
समारोह में मंच के परामर्शदाता वरिष्ठ एडवोकेट जेठमल जैन ने मंच की परम्परा एवं संसकृति से अवगत करवाते हुए मंच के विगत कार्यों एवं संघर्षों की जानकारी दी । वहीं मंच के परामर्शदाता वीरचन्द वड़ेरा ने मंच की नवीन कार्यकारिणी के तौर डॉ. प्रदीप पगारिया को अध्यक्ष, मांगीलाल गोठी को उपाध्यक्ष, मुकेश बोहरा ‘अमनÓ को सचिव एवं बंशीधर वड़ेरा को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई और अपनी ओर से विचार व्यक्त किये । शपथ के पश्चात नवीन पदाधिकारियों ने मुनिराज से मंगल आशीर्वाद लिया । वही मंच के नवीन अध्यक्ष डॉ. प्रदीप पगारिया ने सबका आभार करते हुए मंच के कार्यों को ओर गति देने की बात कही और वहीं सभी सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा जताई ।
समारोह की इस कड़ी में मुनि विनयरत्नसागर म.सा. ने भी मंगल प्रवचन देते हुए समाज के विकास एवं हित के कार्यों को प्राथ्मिकता से करने की बात कही । मंच के परामर्शदाता डॉ. बंशीधर तातेड़ ने अपनी बात रखते हुए मंच की विकास यात्रा बताई और मंच के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की । समारोह के अन्त परामर्शदाता किशनलाल वड़ेरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया और नवीन कार्यकारिणी को बधाई दी । कार्यक्रम का संचालन सचिव मुकेश बोहरा अमन ने किया । इस दौरान प्रो. सम्पतराज जैन, ताराचन्द चैपड़ा, भूरचन्द बोहरा, महेन्द्र जैन, बाबुलाल वड़ेरा, भरत धारीवाल, जितेन्द्र बांठियां, महेन्द्र बोहरा, भरतकुमार सिंघवी, मांगीलाल संखलेचा, रमेश बोहरा, गिरधारीलाल सिंघवीं, रामलाल बोहरा, गौतमचन्द डूंगरवाल, गौतमचन्द बोहरा, बाबुलाल जैन, बाबुलाल बोथरा सहित मंच के तमाम सदस्यगण उपस्थित रहे ।