– एक दिवसीय संदर्भ व्यक्तियों की वर्चुअल बैठक
रिपोर्ट – कविता कंवर राठौड़
बीकानेर। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य एवं बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर की ओर से मंगलवार को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के मध्यनज़र एवं नये सत्रा की कार्ययोजना से सम्बंधित एक दिवसीय संदर्भ व्यक्तियों की वर्चुअल बैठक/प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्द्वन करते हुए संस्थान के अध्यक्ष अविनाश भार्गव ने कहा कि प्रशिक्षण सीखने-सीखाने की प्रक्रिया है, जब आप पूरे मन से काम को उत्साह व उमंग से करते है तो उसके सकारात्मक परिणाम भी मिलते है। प्रशिक्षण से आपकी अन्तर्निहित शक्तियों को उभारने का कार्य किया गया है।
भार्गव ने कहा कि जो कुछ आपने सीखा है वो हाथ का हुनर है। अब उसकी नई पहल यह है कि आप अपने हुनर को बाजार में स्थापित करें। हाथ के हुनर सीखने से आपका आत्मबल एवं आत्मनिर्भता बढ़ेगी। समाज में आपकी एक नई पहचान बनेगी। उन्होनें कहा कि मुझे आत्मसंतुष्टि इसलिए भी महसूस हो रही है कि हाथ के कौशल के साथ आपने जीवन से जुड़े हुए व्यावहारिक महत्व की बातें सीखी जो आपके व्यवहार में साफ नज़र भी आ रही है। इन्हीं छोटी-छोटी बातों से आप परिवार,समाज व राष्ट्र विकास में सार्थक भूमिका अदा कर सकेंगे।
संस्थान के प्रबंध मंडल की सदस्या डॉ. संगीता पुरोहित ने कहा कि संस्थान ऐसे विकट काल में भी आम लोगों के लिए कार्य कर रहा है। आप सब अपने-अपने गांव, शहर या मौहल्ले में जागरूकता का कार्य कर रहे है। लॉकडाउन में भी आपके माध्यम से संस्थान ने मास्क वितरण आदि कार्य किए थे। जिसकी समय-समय पर भारत सरकार ने सराहना भी की थी। हमें चाहिए कि कोरोना काल में जो लोग बेरोजगार हो गए उन्हें हाथ का कौशल सीखाकर स्वरोजगार से जोड़ें।
संस्थान प्रबंध मण्डल की सदस्या डॉ. दीपाली धवन ने कोविड-19 के बचाव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमें अभी कोरोना से जंग जारी रखनी हैं। क्योंकि कोरोना अभी तक खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि बार-बार हाथ धोएं। हाथ धोने के लिए, साबुन और पानी या एल्कोहल वाला हैंड रब इस्तेमाल करें। अगर कोई खांस या छींक रहा है, तो उससे उचित दूरी बनाए रखें, मास्क लगाएं। आंखें, नाक या मुंह को न छुएं। खांसने या छींकने पर नाक और मुंह को कोहनी या टिश्यू पेपर से ढक लें। अगर आप स्वयं को ठीक महसूस नहीं कर रहे हैं, तो आपको तुरंत अस्पताल जाकर उचित जांच करवानी चाहिए। वेक्सीन भी जरूर लगवाएं। कोरोना से सम्बंधित वीडियो क्लिप जो आप द्वारा बनाई गई थी। वर्चुअल बैठक में सभी संदर्भ व्यक्तियों को दिखाई गई जो सरल एवं सहज प्रस्तुति से कोरोना से बचाव एवं सावधानियों पर प्रकाश डाल रही थी।
कार्यक्रम अधिकारी महेश उपाध्याय ने संदर्भ व्यक्तियों को नये सत्रा 2021-22 के प्रशिक्षणों के बारे में जानकारी देते हुऐ कहा कि कुल 10 प्रकार के प्रशिक्षणों के माध्यम से 90 केन्द्रों संचालन किया जायेगा। इन प्रशिक्षणों के माध्यम से 1800 लोगों को लाभान्वित किया जाना प्रस्तावित है। भारत सरकार की गाइडलाइन के आधार पर ही ये केन्द्र संचालित होंगे। उपाध्याय ने आदर्श केन्द्र की अवधारणा एवं प्रशिक्षण केन्द्रों को शुरू करने की पूर्व तैयारी पर भी संदर्भ व्यक्तियों से चर्चा की।
संस्थान के कार्यक्रम सहायक तलत रियाज ने स्वयं सहायता समूह बनानेे का प्रोसेस, इसके लाभ एवं सरकार की योजनाओं और प्रशिक्षण केन्द्रों के पाठ्यक्रमों की जानकारी एवं उपयोग के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम सहयाक उमाशंकर आचार्य ने सफलता की कहानियों के संकलन आदि पर अपनी बात रखी। लेखाकार लक्ष्मीनारायण चुरा ने संदर्भ व्यक्तियों को पोर्टल एवं उनके भुगतान से सम्बंधित जानकारी दी।
इस बैठक में संस्थान के श्रीमोहन आचार्य और विष्णुदत मारू ने सक्रिय भूमिका निभाई जबकि वर्चुअल बैठक का संयोजन कार्यक्रम अधिकारी महेश उपाध्याय ने किया।