– पशुपति पारस ने चिराग पासवान को रा. अध्यक्ष पद से हटाया

नई दिल्ली,(दिनेश शर्मा “अधिकारी”)। चाचा पशुपति पारस ने चिराग पासवान को राजनीतिक पटखनी देते हुए उन्हें संसदीय दल के नेता के बाद अब एलजेपी (लोक जनशक्ति पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से भी हटा दिया है। पार्टी कार्यकारिणी की मीटिंग में चिराग पासवान को रा. अध्यक्ष पद से हटाकर सूरज भान को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। दो-तीन दिनों में पटना में मीटिंग कर पशुपति पारस को एलजेपी का नया अध्यक्ष बनाया जा सकता है।

बता दें कि इससे पहले रविवार को एलजेपी के 6 में से 5 सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर चिराग पासवान की जगह पशुपति पारस को अपना नेता नियुक्त करने के लिए पत्र सौंपा था जिसके बाद लोकसभा सचिवालय ने सोमवार को एक अधिसूचना जारी कर पार्टियों के फ्लोर नेताओं की एक संशोधित सूची जारी कर पशुपति पारस को लोक जनशक्ति पार्टी के नेता के रूप में सूचीबद्ध कर दिया। वहीं, चिराग पासवान ने रा. अध्यक्ष होने के नाते पांचों सांसदों को पार्टी से निकाल दिया ।

चिराग ने ट्वीट कर कहा ‘ पापा की बनाई इस पार्टी और अपने परिवार को साथ रखने के लिए किए मैंने प्रयास किया लेकिन असफल रहा। पार्टी माँ के समान है और माँ के साथ धोखा नहीं करना चाहिए।लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है। पार्टी में आस्था रखने वाले लोगों का मैं धन्यवाद देता हूँ। एक पुराना पत्र साझा करता हूँ।’