रिपोर्ट – कविता कवंर राठौड़
बीकानेर।देशनोक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन निर्माण हेतु एस्सेल दुग्गल चैरिटेबल ट्रस्ट देगा दो करोड़ का सहयोग करगे।
ट्रस्ट की ओर से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय देशनोक के प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर बताया कि मुझे आपके पत्र व देशनोक के अन्य स्त्रोत से पता चला कि वर्तमान में देशनोक के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पर्याप्त कमरे नहीं है इस कारण विद्यार्थियों को कई सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है यहां तक कि विद्यालय संस्था के सामने विद्यालय को दो पारी में लगाने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है विद्यालय इमारत बहुत ही जीर्ण अवस्था में है पिछले कई वर्षों में हमारी संस्था ने विद्यालय की आवश्यकता के अनुसार कई नव निर्माण कार्य करवाए हैं परंतु विद्यालय के इमारत की दयनीय स्थिति को देखते हुए और छात्राओं की संख्या को देखते हुए बड़े विद्यालय भवन की आवश्यकता है।
सुंदरलाल दूगड़ ने बताया कि मैं देशनोक का निवासी हूं और मेरा जन्म भी देशनोक में हुआ है मेरे हृदय की भावना भी देशनोक से जुड़ी है हमेशा देशनोक कस्बे के विकास कार्यों में रुचि लेता हूं यदि इस अच्छे कार्य के लिए मुझे कोई जिम्मेवारी सौंपी जाती है तो मैं इसे सम्मान समझूंगा उन्होंने बताया कि मैं देशनोक में बालिका विद्यालय की नई इमारत के लिए 2 करोड का सहयोग दूंगा जिन्होंने इस पत्र के माध्यम से विद्यालय का नाम कुसुम सुंदर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रखना प्रस्तावित किया उनका उद्देश्य देशनोक कस्बे की बालिकाओं को ने पूर्ण गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा प्रदान करना है उन्होंने आश्वस्त किया कि इस महान कार्य को करने के लिए पूरा सहयोग करूंगा
बालिका विधालय के प्रधानाचार्य ने ट्रस्ट को पत्र लिखकर अवगत कराया कि इस विद्यालय भवन को 80 वर्ष से अधिक समय होने के कारण यह भवन पुराना क्षतिग्रस्त हो गया है 1,000 से अधिक छात्राएं हैं और हर साल नामांकन भरते हैं उनके बैठने के लिए पर्याप्त कक्ष नहीं है।
राज्य सरकार के नियमानुसार उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यालय के लिए 2 करोड़ से अधिक धनराशि वह कर कोई भी भामाशाह अपने अथवा स्वजन के नाम पर विद्यालय का नामांकन करवा सकता है_
_इस पत्र के संदर्भ में ट्रस्ट के सुंदर लाल दुगर द्वारा आज पत्र भेज कर दो करोड़ के सहयोग देने की इच्छा जताई गई इस शुभ कार्य में सहयोग हेतु स्थानीय विधायक एवं उच्च शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार भंवर सिंह भाटी व पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा द्वारा भामाशाह सुंदरलाल दूगड़ का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।