राज्यपाल की सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर श्री शेर सिंह जाटव की शहादत पर शोक संवेदना

जयपुर, । राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने अलवर जिले के कठूमर निवासी सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर श्री शेर सिंह जाटव की श्रीनगर में आंतकवादियों से मुठभेड़ में शहादत पर नमन करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है। राज्यपाल श्री मिश्र ने ईश्वर से शहीद की पुण्यात्मा को शांति प्रदान करने और परिजनों को उनके बिछोह का दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

मिल्खा सिंह के निधन पर राज्यपाल की शोक संवेदना

जयपुर, 1 राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने उड़न सिख के नाम से मशहूर एवं पद्मश्री से सम्मानित एथलीट श्री मिल्खा सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

-गोधा के निधन पर राज्यपाल की शोक संवेदना

जयपुर, । राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने वरिष्ठ पत्रकार एवं समाचार जगत के सम्पादक श्री राजेन्द्र गोधा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। राज्यपाल श्री मिश्र ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा ।उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।