OmExpress 8th Year

पटना , ( अनमोल कुमार ) – ओम एक्सप्रेस
–धर्मानुसार गंगा दशहरा के दिन मां गंगा का स्वर्ग से पृथ्वी पर अवतरण हुआ था
इस अवसर पर गंगा स्तुति, गंगा नमस्कार और प्राणायाम के माध्यम से सप्तम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व पटना जिला के 9 गंगा प्रखंडों के 51 गांव में पूर्व योगाभ्यास का कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र पटना तथा नमामि गंगे परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में योगाभ्यास का वास्तविक वर्चुअल और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए योगाभ्यास किया गया । योगाचार्य आचार्य शुभ दर्शन ने युवाओं को योग प्रशिक्षण की कला को सिखाया ।

नेहरू युवा केंद्र संगठन बिहार के निदेशक हनी सिन्हा ने राज्य के सभी जिलों के पदाधिकारियों को योग पूर्वाभ्यास और योग दिवस पर व्यापक कार्यक्रम आयोजन का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि व्यस्त जीवन शैली, तनाव मुक्त करने के लिए और ट्रस्ट जीवन यापन के लिए योग नितांत जरूरी है ।
नेहरू युवा केंद्र पटना के जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह और नमामि गंगे के जिला परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मणि ने कहा कि गंगा दूतों और युवा मंडलों के सदस्यों द्वारा व्यापक तौर पर जिले में योगाभ्यास का कार्यक्रम चलाया जा रहा है l उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन मस्तिष्क शांति और रोग से बचाव के साथ सकारात्मक ऊर्जा के लिए योग महत्वपूर्ण है ।

योगाभ्यास कार्यक्रम का संचालन स्वाबलंबन के सचिव अनमोल कुमार सामाजिक उत्थान के सचिव अंकेश कुमार विवेकानंद युवा मंडल के सचिव गौरव कुमार और अमन कुमार नेहरू विराट युवा क्लब के सचिव पवन कुमार जय भीम युवा मंडल के सचिव नीतीश कुमार उर्फ श्याम जी ने किया।