बीकानेर। बीकानेर में रविवार बारिश कई परिवारों पर आफत बनकर बरसी है। गंगाशहर रोड स्थित जैन कॉलेज के सामने पेट्रोल पंप के पास स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिग़ अचानक धड़धड़ाकर गिर पड़ी। इस हादसे में तीन जनों की मौत हो गई। जबकि पांच जने घायल हो गये। मिली जानकारी के अनुसार पांच घायलों में चुनीलाल पुत्र अमरचंद मेघवाल उम्र 28 वर्ष निवासी पुराना बस स्टेण्ड के आगे भीनासर,इरशाद पुत्र मो इकबाल उम्र 30 वर्ष कादरी कॉलोनी,छोटा रानीसर बास,फिरोज पुत्र महबूब अली उम्र 22 वर्ष कादरी कॉलोनी,अर्जुन पुत्र आसूराम उम्र 30 वर्ष कादरी कॉलोनी,मो रफीक बिहार निवासी हॉल घडसीसर घायल हुए है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस हादसे में ओर कुछ जने घायल हुए है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर ही घायलों को निकालकर एम्बूलेंस से अस्पताला पहुंचाया। इस दौराना अस्पताल ले जाते समय तीन जनों ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर गंगाशहर पुलिस और स्थानीय पार्षद सहित अनेक मोहल्लेवासी पहुंचे। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ये सभी मजदूर है और यहां निर्माण कार्य में लगे हुए है।बतादे हादसे के समय नजदीक लौहर कॉलोनी के अध्यक्ष इकरामुद्दीन नागौरी टीम में मोहम्मद हारून, अब्दुल क़ादिर अरशद ,अब्दुल रहीम, नईम, शहनवाज, रफ़ीक, सब्बीर, कुरबान, काशिफ, सलाउद्दीन, अकरम, खालिद, वाशिम फरुदीन आदि ने अपनी जान जोखम में डालकर मलबे में दबे 8 मजदूरों को बाहर निकाल कर पीबीएम अस्पताल पहुचाया।
– ऊर्जा मंत्री डाॅ. कल्ला पहुंचे ट्रोमा सेंटर, घायलों की जानी कुशलक्षेम
– मृतकों के परिजनों को एक लाख तथा घायलों को बीस हजार रुपये अविलम्ब स्वीकृत करने के दिए निर्देश
बीकानेर,।गंगाशहर क्षेत्र में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने की जानकारी मिलते ही ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला ने रविवार शाम ट्रोमा सेंटर पहुंचकर वहां इलाजरत पांचों घायलों की कुशलक्षेम जानी।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक साथ रहे। डाॅ. कल्ला ने धोजक को निर्देश दिए कि मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख तथा घायलों को बीस-बीस हजार रुपये की सहायता राशि अविलम्ब स्वीकृत की जाए। उन्होंने इलाजरत मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि आवश्यक दवाइयों और जांचों को लेकर किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाए। डाॅ. कल्ला ने मृतकों केे परिजनों से भी मुलाकात की तथा इस घटना पर दुःख जताते हुए मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की।