????????????????????????????????????

ओम एक्सप्रेस न्यूज. बीकानेर। बल मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल के निर्देषानुसार शहीदों की याद में आम जनता से अच्छा सम्पर्क, ताल-मेल और एकता बनायें रखने के लिए दिनॉक 22 अक्टूबर 2017 को सुबह सीमा सुरक्षा बल के क्षेत्रीय मुख्यालय, बीकानेर में हॉफ मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन के प्रतिभागियों को सी सु बल क्षेत्रिय मुख्यालय में श्री यषवंत सिंह, उप महानिरीक्षक के दिषा-निर्देषन में श्री परषुराम, समादेष्टा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस मैराथन दौड में सीमा सुरक्षा बल के क्षेत्रीय मुख्यालय, 1044 तोपखाना रेजिमेंट, 44 वी वाहिनी एवम 69 वी वाहिनी के अधिकारीयों, अधिनिस्थ अधिकारीयों, कार्मिकों एवम उनके बच्चो ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। हॉफ मैराथन को लेकर कार्मिकों एवम उनके बच्चों में खासा उत्साह रहा एवम शहर वासियों ने भी काफी सराहना की।

यह हॉफ मैराथन शहरवासियों के मन में सीमा सुरक्षा बल के प्रति जागरूकता एवम शहीद हुये कार्मिकों को याद करके हेतू आयोजित किया गया था। इस हॉफ मैराथन के आयोजन पर श्री परषुराम, समादेष्टा ने सभी कार्मिकों को सदैव शारीरिक एवम मानसिक रूप से स्वस्थ बनें रहने के लिए अति उतम बताया एवम उन्होने कहा की हर कार्मिक को अपने शरीर की क्षमता के अनुरूप सदैव दौड़- भाग करते रहना चाहिए।