इंदिरा गांधी द्वारा आज के दिन आपातकाल की घोषणा की गई
रिपोर्ट – अनमोल कुमार
25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक 21 माह की अवधि मैं भारत में आपातकाल घोषित था ।
तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कहने पर भारतीय संविधान की धारा 352 के अधीन आपातकाल की घोषणा कर दी थी । इसका मूल वजह इलाहाबाद कोर्ट का फैसला था जिसमें उनके रायबरेली से सांसद के तौर पर चुनाव को अवैध करार दे दिया गया था ।अगले 6 साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी थी ।
स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह अवधि सबसे विवादास्पद और अलोकतांत्रिक काल था । इंदिरा विरोधियों को पकड़ पकड़ कर जेल में डाला जा रहा था । संजय गांधी ने पुरुष नसबंदी का अभियान चला रखा था ।
लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने कहा कि भारतीय इतिहास का यह सबसे काली अवधि था । जेपी आंदोलन में शामिल सैकड़ों नेता केंद्र और राज्य सरकार 19 सप्ताह भोग कर रहे हैं ।
सुचेता कृपलानी जन्मदिन
भारत की पहली महिला मुख्यमंत्री बनी
सुचिता कृपलानी ( मूल नाम सुचेता मजूमदार ) का जन्म 25 जून 19 08 को हरियाणा के अंबाला में हुआ था l 19 63 से 1967 तक विदेश के सबसे बड़े प्रांत उत्तर प्रदेश की पहली महिला मुख्यमंत्री बनी l सुचिता कृपलानी भारतीय स्वतंत्रता सेनानी एवं राजनीतिज्ञ थी ।
19 40 मैं उन्होंने अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की स्थापना की और उसके पहली अध्यक्ष बनी । 1946 मैं उनका चुनाव संविधान सभा के सदस्य के तौर पर हुआ ।काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अध्ययन के दौरान उनकी मुलाकात अपने जीवनसाथी गांधीवादी आचार्य कृपलानी से हुई और बाद में उनके साथ विवाह हो गया । यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली और पंजाब विश्वविद्यालय में भी उन्होंने अध्ययन किया । 1 दिसंबर 1974 में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।
विश्व क्रिकेट कप मे पहली बार भारत ने अपनी जीत दर्ज की
9 से 25 जून 1983 तक विश्व क्रिकेट कप टूर्नामेंट के तीसरे संस्करण इंग्लैंड के बेल्स में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत में इतिहास रच दिया ।
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया पर जीत हासिल कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा 384 सर्वाधिक रन बनाए जाने पर भारत में जीत का खिताब पाया ।
भारतीय कप्तान कपिल देव निखंज और मदन लाल के मंत्र ना और 33 चौके ने भारत को जीत हासिल कराई ।