ओमएक्सप्रेस न्यूज.बीकानेर । जन जीवन कल्याण सेवा समितिए बीकानेर द्वारा 37 वां दीपावली स्नेह मिलन समारोह समिति कार्यालय बाबा रामदेव पार्क के सामने नत्थूसर गेट के बाहर हर्षोल्लास से मनाया गया । संस्था सचिव डॉण्एमण्एल व्यास ने स्वागत भाषण देते हुए संस्था की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि पांच आदमियो के कर्मठ सहयोग से शुरु हुई इस संस्था ने हर क्षेत्र में सामाजिक उत्थान में सहयोग किया है जैसे महिलाओं के लिए सिलाईए कढाई प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से 90 दिनों का शिविरए ब्युटीपॉर्लर शिविरए मेहन्दी शिविर के माध्यम से जन जागृति करते हुए महिलाओं के उत्थान का कार्य किया । सभी सदस्यों ने डॉण्शरद कल्ला को संरक्षक मनोनीत किया तत्पचात नए अध्यक्ष हेतु प्रस्ताव रखा ।
सभी सद्स्यों की एक राय से समाजसेवी एनण्डीण्रंगा को अध्यक्ष मनोनीत किया गयाए जो सात दिनों में अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे । कार्यकारिणी अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध चयनित होने पर समाजसेवी एन डी रंगा का सभी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया । स्नेह मिलन समारोह में वक्ताओं ने अपने विचार रखे । कवि.कथाकार राजाराम स्वर्णकारए बाबुलाल छंगाणीए डॉण्कृष्णा आचार्यए मधुरिमासिंहए डॉण्सुधा आचार्य ने गीतए कविताओं के माध्यम से माहौल को और गरिमामय बना दिया । समिति द्वारा वर्ष 2017 में जन कल्याण स्मारिका प्रकाशित करने पर बल दिया । 17 दिसम्बर 2017 रविवार को संस्था का 37 वां स्थापना दिवस मनाने की घोषणा की गई । डॉण्सुषमा बिस्साए डॉण्प्रीति गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किए । सलाहकार समिति के श्यामसुनदर चूरा ने बताया कि 5 नवम्बर से रत्ताणी व्यासों के चौक में श्रीमती जमुना देवी सेवग के नेतृत्व में ब्यूटी पॉर्लर का 90 दिनो का शिविर प्रारम्भ किया जाएगा ।
इच्छुक महिलाएं अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म समिति कार्यालय से या मोबाईल नम्बर 9829404476, 9610453535 पर सम्पर्क कर रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं । कार्यक्रम में समिति के संरक्षक शिवशंकर शर्माए महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष डॉ.सुषमा बिस्सा, श्रीमती सुमन औझा जोशी, सुमन औझा, भगतीराम पांडे, गिरिराज पारीकए श्रीमती जमुना सेवग, भंवरलाल माली, विरेन्द्र चूरा, नरेश व्यासए राजकुमार आचार्य, श्रीमती सुमन कंवर शेखावत, घंश्यामसिंह ने भी अपने विचार रखे । नए अध्यक्ष एनडी प्रगा ने कहा कि खेल प्रशिक्षकए शिक्षाविद खुशालचन्द रंगा ने समाजसेवा के लिए इस समिति के संचालन में अमूल्य योगदान दिया है जिसे भुलाया नहीं जा सकता । सभी सद्स्यो के सहयोग से यह संस्था और अधिक सामाजिक कार्य करने में सक्षम बनेगी । आपका साथ ही समाज का विकास बनेगा । आभार ज्ञापन गिरिराज पारीक ने किया ।