जयपुर। फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज (फोर्टी), लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 323 ई 1,रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054, इंटरनैशनल वैश्य फेडरेशन,जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा ज्वेलर्स एसोसिएशन जयपुर,राजस्थान हाई कोर्ट बार एसोसिएशन,भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित धरती के भगवान पोस्टर का विमोचन अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल,रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054 के प्रांतपाल अशोक मंगल,लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 323 ई 1 के प्रांतपाल लायन सुनील गोयल,फोर्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अरुण अग्रवाल द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी रामबाग गोल्फ क्लब,जयपुर क्लब,जय क्लब है।

मुख्य समन्वयक सुधीर जैन गोधा,संयोजक कैलाश खंडेलवाल,अंकित खंडेलवाल ने बताया की 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे के अवसर पर देश के ख्यातनाम डॉक्टर्स को वर्चुअल माध्यम से सम्मानित किया जाएगा व करोना शहीदों को संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

समन्वयक प्रमोद जैन,जेडी महेश्वरी व सह संयोजक जे के जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में 500 से अधिक संस्थाएं भाग ले रही है जो की एक विश्व रिकॉर्ड होगा।