अलवर,(दिनेश”अधिकारी”)। तेजस्वनी गाैतम जिला पुलिस अधीक्षक अलवर के निर्देषानुसार प्रकरण की गम्भीरता काे देखते हुए श्रीमति सरिता सिंह अति. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अलवर एवं आेमप्रकाश मीणा वृत्ताधिकारी वृत्त (दक्षिण) अलवर के सुपरविजन में श्री रामनिवास मीणा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना रामगढ के नेतृत्व में थाना रामगढ क्षेत्र में हुई नाबालिग के साथ किये गये सामूहिक दुष्कम र् करने वाले दो आरोपी काे गिरफ्तार करने हेतु विशेष टीम गठित की जाकर अभियुक्त काे गिरफ्तार किया गया।

02 जुलाई काे परिवादिया द्वारा एक रिपोर्ट पेश कि मैं घर पर अपने बुजुर्ग नाना जी व अपने छोटे भाई के साथ रहती है, घटना दिनांक 29जून मंगलवार को करीब रात

काे 09.00 बजे के आस पास प्रार्थीनि अपने घर के पीछे पशुआें के तबेले में पशुआें काे चारा डालने गई

थी तभी प्रार्थीनि के घर के सामने रहने वाले पड़ाेसी तीन लड़के जिनमें से आजाद पुत्र जुबैर खान ने

प्रार्थीनि काे पीछे से मुहँ उड़ाकर दबाेच लिया तथा उसके साथ जफफार व वसीम पुत्रान् रज्जाक ने

प्रार्थीनि के हाथ पांवाें काे जकड़कर तबेले के पीछे वाले खेत में ले गये आैर तीनों ने प्रार्थीनि के मुहँ को

दबोचकर हाथ-पांवों काे कसकर पकड़ लिया आैर नीचे जमीन पर बे-अदब हालत में पटक दिया

प्रार्थीनि ने पूरी कोशिश की परन्तु प्रार्थीनि उन तीनों से स्वय को नहीं छुड़वा पाई, प्रार्थीनि के साथ तीनों

मुल्जिमान् आजाद, वसीम तथा रज्जाक निवासी नाहरपुर थाना रामगढ़ में बारी-बारी से बलात्कार किया

और प्रार्थीनि को धमकाया कि अगर तूनें किसी को बताने की कोशिश की तो तेरे छोटे भाई को जान से

मार देंगे और गांव में तुझे झूठा साबित कर तेरी बदनामी कर देंगे वैसे भी तरेे मां-बाप गावं में रहते नहीं

हैं आैर तुझे भी जान से मारकर मामला समाप्त कर देंगे कहते हुए प्रार्थीनि काे संदिग्ध अवस्था में पड़ा

छाेड़ भाग गये। आदि रिपोर्ट पर मुकदमा धारा 376डीबी, 506आईपीसी व 5जी/6, 5एम/6 पाक्सो एक्टमें पंजीबद्ध कर अनुसंधान वृताधिकारी वृत दक्षिण जिला अलवर किया गया।

टीम द्वारा काय र्वाही :-

दाैराने अनुसंधान प्रकरण हाजा की पीडिता का शीघ्र ही बलात्कार संबधी मेडीकल

मुआयना करवाया गया। पीडिता के बयानों की वीडियाेंग्राफी की गई तथा प्रकरण की गंभीरता काे देखते हुये तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक अलवर द्वारा माैके पर पहुॅचकर घटनास्थल का बारीकी से नजरी

निरीक्षण किया गया तथा घटना के संबध में आवश्यक दिशा-निर्देश फरमाये गये। तत्पश्चात प्रकरण का

में आराेपी आजाद खां पुत्र जुबेर खांन जाति मेव उम्र 23 साल व जाफर खां पुत्र अब्दुल रज्जाक जाति

मेव उम्र 20 साल निवासीयान नाहरपुर कलां पुलिस थाना रामगढ जिला अलवर काे गिरफ्तार किया

गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी हैं।