रिपोर्ट – राहुल मिलन

आगरा।इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजी फैडरेशन यूएसए द्वारा रविवार को कोरोना की तीसरी लहर को लेकर एक ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। दो घंटे तक चली इस गोष्ठी में देश-विदेश के लगभग सवा सौ ज्योतिष और वास्तु विशेषज्ञों ने भाग लिया। ऑनलाइन गोष्ठी के लिए आगरा से दयालबाग निवासी ज्योतिष-वास्तु लेखक एवं सलाहकार प्रमोद कुमार अग्रवाल को भी आमंत्रित किया गया था।
गोष्ठी में वक्ताओं ने कोरोना वायरस की उत्पत्ति और उसके प्रभाव के ज्योतिषीय कारणों पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि बृहस्पति, शनि, राहु व केतु ग्रहों के कारण लोग संक्रमित हुए। कोरोना की तीसरी लहर के संबंध में वक्ताओं ने कहा कि अगस्त के बाद कोरोना अपना असर फिर दिखा सकता है। इसलिए कोरोना से बचने के लिए सावधानी और टीकाकरण जरूरी है।
कोरोना से बचने को ज्योतिषीय उपायों पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रोग कारक ग्रहों के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए बुजुर्गों, माता-पिता व गुरुजनों की सेवा, शिवलिंग पर दूध मिश्रित जल का अभिषेक और हनुमान जी की नियमित उपासना की जा सकती है।

You missed