” प्रि-लिटिगेशन के लगभग 73,000 एवं न्यायालयों में लम्बित 1,42,000 कुल लगभग 2,15,000 प्रकरण सम्पूर्ण राज्य में चिन्हित ”

जयपुर,(दिनेश शर्मा”अधिकारी”)।राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष व प्रषासनिक न्यायाधीष, राजस्थान उच्च न्यायालय माननीय श्री संगीत लोढ़ा के निर्देषानुसार वर्ष, 2021 की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 10 जुलाई, 2021 (द्वितीय शनिवार) को सम्पूर्ण राज्य के अधीनस्थ न्यायालयों में ऑफलाइन व ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रि-लिटिगेशन मामलों के तहत धन वसूली के प्रकरण, टेलीफोन, बिजली व पानी के बिल से संबंधित प्रकरणों को रखा गया है। इसी प्रकार विभिन्न न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम (छप् ।बज) धन वसूली, मोटर वाहन दुर्घटना अधिकरण के प्रकरण, वैवाहिक एवं भरण-पोषण के विवाद (तलाक को छोड़कर), घरेलू हिंसा के विवाद, श्रम एवं नियोजन संबंधित प्रकरण एवं अन्य सिविल प्रकरणों के अलावा दाण्डिक प्रकृति के शमनीय प्रकरण, दाण्डिक लघु प्रकृति के प्रकरणों को रखा गया है।

इस राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु प्रि-लिटिगेशन के लगभग 73,000 प्रकरण एवं न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों में से लगभग 1,42,000 प्रकरणों को चिन्हित किया गया है। इस प्रकार कुल लगभग 2,15,000 प्रकरण सम्पूर्ण राज्य में चिन्हित किये गये हैं, जिनमें लोक अदालत की विभिन्न बैंचें दिनांक 10 जुलाई को पक्षकारों में राजीनामा कराने का प्रयास करेंगी।

माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर व जयपुर पीठ में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन ऑफलाइन माध्यम से किया जा रहा है, जिसके लिये जोधपुर व जयपुर, पीठ में क्रमषः 05 व 03 लोक अदालत बैंचों का गठन किया गया है। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कोविड-19 हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड लाइन की अक्षरषः पालना करते हुए किया जाएगा।

राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ में माननीय संगीत लोढ़ा, कार्यकारी अध्यक्ष, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व प्रषासनिक न्यायाधीष, राजस्थान उच्च न्यायालय एवं माननीय श्रीमती सबीना, अध्यक्ष, राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, जयपुर एवं न्यायाधीष, राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ प्रातः 10.30 बजे किया जाएगा, जिसमें माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधिपतिगण, राजस्थान उच्च न्यायालय बार एसोसिएषन के अध्यक्ष व सदस्यगण, अधिवक्तागण, पक्षकारगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित होंगे।

अतः आप दिनांक 10 जुलाई, 2021 को प्रातः 10.30 बजे शुभारम्भ समारोह में सादर आमंत्रित हैं।