रिपोर्ट – अनमोल कुमार
अपने जमाने के जाने-माने विश्व प्रसिद्ध फ्री स्टाइल पहलवान रहे दारा सिंह का निधन 12 जुलाई 20 12 को हो गया ।
वर्ष 1959 में पूर्व विश्व चैंपियन जॉर्ज गार्डियन का को पराजित कर कॉमन वेल्थ की विश्व चैंपियनशिप जीती थी l वर्ष 1968 मे अमेरिका के विश्व चैंपियन लाऊ थेज को पराजित कर फ्री स्टाइल कुश्ती में विश्व चैंपियनशिप जीती ।
55 साल के उम्र तक तकरीबन 500 मुकाबला उन्होंने किया और कभी भी पढ़ा दे हासिल नहीं की ।
1983 मैं अपने जीवन का अंतिम कुश्ती लड़ी और से संन्यास ले लिया l फिल्मी दुनिया में मुमताज के साथ हिंदी स्टैंड का काम किया टीवी सीरियल जय हनुमान उन्होंने काफी शोहरत बटोरा ।
तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल में 2003 से 2009 तक राज्यसभा सदस्य के रूप में कार्य किया ।उनका जन्म 19 नवंबर 1928 को अमृतसर में हुआ था

