जयपुर,(दिनेशशर्मा”अधिकारी”)।एसडीआरएफ ने आमेर महल वॉच टॉवर पर आकाशीय बिजली गिरने से हुए हादसे में 10 घायल तथा 11 मृत व्यक्तियों को अस्पताल भिजवाया ।11जुलाई रात्रि 08:58 बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम जयपुर से एसडीआरएफ कन्ट्रोल रूम जयपुर को सूचना मिली कि पुलिस थाना आमेर जयपुर आयुक्तालय के अन्तर्गत आमेर महल के सामने की पहाडी पर बने वॉच टॉवर पर आकाशीय बिजली गिरने पर काफी संख्या में घायल व्यक्तियों के फंसे होने की आशंका है।रेस्क्यू टीम अविलम्ब घटनास्थल पर भिजवाये । सूचना पर एसडीआरएफ कन्ट्रोल रूम ने कमाण्डेन्ट पंकज चौधरी ( IPS ) से अनुमति प्राप्त कर एसडीआरएफ की जलमहल ग्रामीण पुलिस लाईन जयपुर में तैनात 14 जवानों की एक रेस्क्यू टीम को हैड कानि 0 श्री इम्तियाज अली के नेतृत्व में रात्रि 09:05 बजे राहत उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना किया गया । टीम कमाण्डर ने रात्रि 09:15 बजे घटनास्थल पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लेकर सेनानायक पंकज चौधरी को बताया कि आमेर महल के सामने 2000 फीट की ऊचाई पर पहाड़ी पर बने वॉच टॉवर पर पिकनिक मनाने गये लोगों पर आकाशीय बिजली ( वज्रपात ) गिरने से काफी लोग घायल हुए है तथा काफी लोगों की मौत भी हो गयी है । घटनास्थल पर पहुँचने के लिए लगभग 1000 सीढ़ियों का एक तंग रास्ता है । एसडीआरएफ सेनानायक ने टीम कमाण्डर को आवश्यक निर्देश दिये एवं डिप्टी कमाण्डेन्ट एसडीआरएफ लोकेश सोनवाल को ऑपरेशन के निकटम सुपरवीजन हेतु नियुक्त किया । टीम कमाण्डर के निर्देश पर रेस्क्यू टीम ने स्थानीय प्रशासन , सिविल डिफेंस तथा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया , सर्वप्रथम घायल तथा मृत लोगों को अलग – अलग किया गया साथ ही मौके पर मौजूद समस्त रेस्क्यू टीमों को तीन टीमों में बाँटकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया , जिसमें प्रथम टीम का कार्य घायलों को सीपीआर देना , दूसरी टीम का कार्य घायलों का प्राथमिक उपचार करना तथा अन्तिम टीम का कार्य घायलों / मृतकों को अविलम्ब स्थानीय लोगों के साथ मिलकर स्ट्रेचर की सहायता से सीढ़ियों के माध्यम से नीचे उतारकर अस्पताल भिजवाना था । इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान रात्रि 10:45 बजे तक 11 मृत तथा 10 घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर भिजवाया जा चुका था । उसके उपरान्त अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आई बटालियन जंगा श्रीनिवास , जयपुर पुलिस कमीश्नर आनन्द कुमार श्रीवास्तव , एडिशनल पुलिस कमीश्नर जयपुर राहुल प्रकाश , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपुर सुमित गुप्ता , मुख्य सचेतक महेश जोशी , विधायक रफीक खान , विधायक अमीन कागजी इत्यादि प्रशासन के आला अधिकारियों तथा जन प्रतिनिधियों के नेतृत्व में हादसे के दौरान वॉच टॉवर से नीचे जंगल में लोगों के गिरने की आशंका पर रात्रि 01:00 बजे तक एसडीआरएफ तथा सिविल डिफेंस की टीमों ने सर्च अभियान चलाया जिसमें अन्य किसी व्यक्ति के घायल तथा मृत पाये जाने की पुष्टि नहीं हुई । रात्रि 01:00 बजे स्थानीय प्रशासन के निर्देशानुसार सर्च अभियान प्रातः 07:00 बजे तक स्थगित कर दिया गया । 12 जुलाई को प्रातः 07 बजे एसडीआरएफ सेनानायक के निर्देश पर सुरेश कुमार महरानियां सहायक कमाण्डेन्ट एसडीआरएफ के नेतृत्व में जलमहल तथा घाटगेट जयपुर में तैनात रेस्क्यू टीमों को राहत उपकरणों , रोप रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर भिजवाया गया एवं बटालियन मुख्यालय गाडोता जयपुर से सूबेदार एडज्यूडेन्ट
रमेश कुमार को ड्रोन कैमरे तथा ऑपरेटर कानि 0 श्री भगवान सहाय , कानि .श्री देवेन्द्र को घटनास्थल पर भिजवाया गया । मौके पर पहुंचकर श्री सुरेश कुमार महरानियां सहायक कमाण्डेन्ट के नेतृत्व दोनों रेस्क्यू टीमों ने वॉच टॉवर के दोनों तरफ अन्य किसी घायल या मृत व्यक्ति की तलाश हेतु पहाडी पर ऊपर से नीचे की तरफ सर्च अभियान प्रातः 07:00 बजे से शुरू किया , जिसके अन्तर्गत रेस्क्यू टीमों द्वारा रोप की सहायता से वॉच टॉवर से नीचे उतरकर पहाड पर कंटिली झाडियों में गहन सर्च अभियान चलाया गया तथा ड्रोन कैमरे की सहायता से वॉच टॉवर के आस – पास पहाड पर सर्च किया गया । उक्त सर्च ऑपरेशन सांय 05:30 बजे तक लगातार जारी रहा , जिसमें किसी घायल या मृत व्यक्ति के पहाड़ी पर फंसे होने की पुष्टि नहीं हुई । अन्ततः स्थानीय प्रशासन के आदेशानुसार सर्च ऑपरेशन पूर्णतः रोक दिया गया ।