नई दिल्ली ।सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया है
यानी महंगाई भत्ते में कुल 11 फीसदी की बंपर बढ़ोतरी हुई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया है..
कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार की ओर से 1 जनवरी 2020 से डीए को रोक दिया गया था बाद में इसे 1 जुलाई 2021 तक रोका गया लेकिन अब जब डीए को लेकर केंद्रीय कैबिनेट में कुछ फैसला हुआ है तब सितंबर से कर्मचारियों को इसका लाभ फिर से मिल सकता है

– तीन बजे कैबिनेट फैसलों की ब्रीफिंग.
कैबिनेट विस्तार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की दूसरी अहम बैठक हुई करीब एक साल के बाद ये बैठक आमने-सामने हुई है जिसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं दोपहर 3 बजे कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी जाएगी
केंद्रीय कैबिनेट के बाद शाम चार बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल के साथियों के साथ भी मंथन करेंगे कैबिनेट विस्तार के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल के साथ हो रही ये दूसरी बैठक है।