30oct-2017-om-shrimali
ओम एक्सप्रेस न्यूज.बीकानेर। नेहरू युवा केन्द्र बीकानेर की ओर से युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन अमर ज्योति विद्या मंदिर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शिविर समन्वयक डॉ चन्द्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि संगोष्ठी में बतौर अतिथि आये इंजीनियरिेग कॉलेज के व्याख्याता चक्रवर्ती नारायण ने कहा कि के समाज का एक बड़ा हिस्सा युवा वर्ग का है जो अपने व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ सामाजिक एवं एवं शारीरिक तथा बौधिक रुप से सामर्थवान होते हैं।

उन्होंने युवाओं को उर्जा, उत्साह,उल्लास और उत्सुकता के मूल मंत्र का कार्य करने का संदेश देते हुए कहा कि यदि युवा इनको अपने जीवन में उतारे ले तो सफलता निश्चित रूप से उनका कदम चूमेगी। श्रीमाली ने कहा युवा पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से काम करें। विशिष्ठ अतिथि महारानी कॉलेज की नेहरू युवा केन्द्र की समन्वयक शशि वर्मा ने कहा कि युवा देश की रीढ़ की हड्डी है। जिसके दम पर देश का विकास निर्भर है। युवाओं तथा समाज के अन्य वर्गों में हो रहे नैतिक मूल्यों पर चिंता व्यक्त करते हुए वर्मा ने इसे हर स्तर पर दूर करने के लिए प्रेरित किया। श्री जैन आदर्श कॉलेज नोखा की व्याख्याता ऋचा गुप्ता ने कहा कि आज देश में आतंकवाद, नक्सलवाद, क्षेत्रवाद, भाषावाद सहित कई अन्य वाद हावी हो रहे हैं। इससे विलगाव का भाव पैदा हो रहा है।

हमें बचाव करते हुए एकीकरण की भावना को जागृत करना है। संगोष्ठी में नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक जे एल पंवार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने किया।