रिपोर्ट – कविता कंवर राठौड़
बीकानेर।कोरोना गाइडलाइन को मानते हुए बीकानेर जिले की तहसीलों के अनुसार बैठक का आयोजन किया जा रहा है। यह बैठक जिला गोपालन विभाग बीकानेर, बीकानेर गोशाला संघ के संयुक्त तत्वाधान में की जा रही है।

इसी श्रंखला में बुधवार को श्री नोखा तहसील की गौशालाओं की बैठक का आयोजन नोखा की श्री श्याम गौशाला हिम्मत सर जसरासर रोड पर किया गया, इस बैठक में जिला संयुक्त निदेशक डॉ ओमप्रकाश किलानिया, गोपालन अधिकारी डॉ राजेंद्र स्वामी, डॉ राजेश हर्ष व सहायक सूचना अधिकारी गोपाल सिंह नाथावत ने भाग लिया ।

इस अवसर पर डॉक्टर ओम प्रकाश किलानीया ने विभाग की योजनाओं के विषय में और कार्यों के विषय में विस्तार से बताया, इस अवसर पर गोपालन अधिकारी डॉ राजेंद्र स्वामी ने गौशालाओं को अनुदान से संबंधित समस्याओं के निस्तारण पर अपनी बात रखी वह गोपालन सहायक सूचना अधिकारी गोपाल सिंह नाथावत ने गौशालाओं को अप्रैल मई-जून के अनुदान के विषय में विस्तार से बताया और गौशालाओं की विभिन्न योजनाओं के विषय में अपनी बात रखी, वह अप्रैल मई-जून के लिए ऑनलाइन बिल बाउचर भरे जाएंगे, उसके विषय में गौशालाओं को फॉर्मेट उपलब्ध करवाया।

बैठक में जिला गोशाला संघ के अध्यक्ष सूरजमालसिंह नीमराना ने गौशालाओं को ऑनलाइन अपडेट रहने की बात रखी है,व गोपालन अधिकारियों से कहा कि सरकार 1 वर्ष पुरानी गौशाला को भी अनुदान देने की व्यवस्था की जाए, गौशालाओं की समय-समय पर बैठक करके गौशालाओं को प्रशिक्षित किया जाए । वह गोचर में संचालित गौशालाओं को गोचर की लीज पर जमीन अलॉट की जाए,सभा में गोशाला संघ के कार्यसमिति सदस्य किशन सुथार जसरासर, हनुमान चौधरी झाड़ेली, जुगल किशोर पारीक धुडाराम जी श्री श्याम गौशाला अमृतसर के मंत्री सूरजमल बजाज महेंद्र गट्टानी, पशुपालन विभाग के डॉ राजेश हर्ष,आदि ने अपने विचार रखे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री श्याम गौशाला हिम्मटसर के अध्यक्ष राधा कृष्ण जी दम्मानी ने की ,गौशाला के शंकर लाल गट्टानी, मेघ सिंह राठौड़ सूरजमल बजाज, महेश जी गट्टानी आदि के साथ मुकाम गोसाला ,रोड़ा गौशाला, घट्टू गौशाला, जसरासर गौशाला, किसनासर गौशाला, शोवा गौशाला, गजरुपदेसर गौशाला, मोरखाना गोशाला, बनिया गौशाला,हियादेंसर गौशाला, नाथूसर गौशाला, पांचू गौशाला आदि आदि गौशालाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, इस अवसर पर सभी गौशाला पदाधिकारियों ने आए हुए अतिथियों का शॉल, श्रीफल देकर स्वागत किया।

सभी आगंतुकों का धन्यवाद सुशील बजाज ने व्यक्त किया, मंच का संचालन हे जगदीश जी मालानी ने किया।

इस अवसर पर संघ के किशनलाल सुथार ने बताया कि बसों की हड़ताल होने के कारण से 22 व 23 तारीख को आयोजित होने वाली बैठकें स्थगित करके इन बैठकों को 27 व 29 तारीख को आयोजित किया जाएगा

संघ की अगली बैठक 27 जुलाई 2021 मंगलवार को बीकानेर तहसील क्षेत्र की गौशालाओं की बैठक पशुपालन विभाग बीकानेर गोगा गेट स्थित भवन पर प्रातः 11:00 कि आयोजित कि जायेगी।