मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. विद्यार्थी ने पढ़ली बार किया ईसीबी के विभागों का अवलोकन, शोध व नवाचारों का सराहा
– कविता कंवर राठौड़

बीकानेर।इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में बी.एम.के. ग्लोबल फाउंडेशन के सोजन्य से, रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा की प्रेरणा व महाविद्यालय के पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर स्व. डॉ. वीरेंद्र चौधरी की स्मृति में दो शीतल जल मंदिर का बीकानेर तकनीकी विश्विद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रो. अम्बरीश शरण विद्यार्थी के मुख्य आतिथ्य में लोकार्पण किया गया । महाविद्यालय रजिस्ट्रार डॉ. मनोज कुड़ी ने बताया कि दोनों शीतल जल मंदिर गर्मी में विद्यार्थियों व कर्मचारियों को ठंडा एवं फिल्टर जल उपलब्ध करवाएंगे । बी.एम.के. ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा जल मंदिर में वाटर कूलर, जलमंदिर निर्माण व आर. ओ. महाविद्यालय प्रशासन को सौंपे गये l

कुलपति प्रो. विद्यार्थी ने पहली बार ईसीबी परिसर का गहनता से कंप्यूटर लैब, इन्क्यूबेशन सेंटर, वर्चुअल लैब, समस्त विभागों का भ्रमण व अवलोकन किया l फैकल्टी से रूबरू होते हुए कुलपति ने ईसीबी के शोध नवाचारों को सराहा l विद्यार्थियों द्वारा सोलर पैनल व बैटरी द्वारा संचालित कार के शोध व प्रोडक्ट डेवलपमेंट को कुलपति ने अभियांत्रिकी के क्षेत्र में ऐसे सृजनता युक्त नवाचारों को समाज की आवश्यकता बताई l

कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. जयप्रकाश भामू, रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजेश चुरा, पूर्व डी.जी. अरुण प्रकाश गुप्ता, रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा के अध्यक्ष राजेश बवेजा, सचिव पंकज पारीक, कोऑर्डिनेटर ओम बिहानी सहित महाविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. मनोज कुड़ी, अकादमिक समन्वयक डॉ. शौकत अली, डॉ. गौरव बिस्सा, डॉ. ओ.पी. जाखड, सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्तिथ रहे l