जयपुर , ( ओम एक्सप्रेस )राजस्थान सरकार द्वारा स्कूल खोले जाने की तैयारियों के विरोध में प्रदेश के अभिभावक संगठन लामबंद हो गए हैं. संगठन के प्रतिनिधियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार को चेतावनी दी है.
राजस्थान अभिभावक संघ के अध्यक्ष सुशील शर्मा, अभिभावक एकता संघ राजस्थान के संयोजक मनीष विजयवर्गीय, ऑल राजस्थान पेरेंट्स फोरम के अध्यक्ष सुनील यादव ने संयुक्त बयान जारी करते हुवे कहा कि सरकार पहले बच्चों का व्यक्ति लगभग फिर स्कूल खोले।
-बच्चों एवं माता-पिता ओं की जान जोखिम में डाल रही है सरकार
राजस्थान अभिभावक संघ के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा कि सरकार अपनी जिम्मेदारियों से हाँथ खिंच रही है और जानबुझकर बच्चो व उनके माता पिता की जान जोखिम में डाल रही है।
*शिक्षा मंत्री की नीति और नियत पर प्रश्न चिन्ह*
अभिभावक एकता संघ के संयोजक मनीष विजयवर्गीय ने सरकार की नीति और नियत पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हुए कहा कि एक तरफ शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी फीस एक्ट 2016 को लागू करवाने में असफल रहे और दूसरी तरफ निजी स्कूलों की एसोसिएशन के दबाव में जल्दबाजी में स्कूल खोले जाने की तारीख की घोषणा करना उनकी नियत पर सवालिया निशान खड़ा करता है ? राज्य के शिक्षा मंत्री सरकारी विभाग चला रहे हैं या निजी स्कूल चलाने का जिम्मा निभा निभा रहे हैं ? सरकार तुरंत प्रभाव से सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना के तहत फीस एक्ट 2016 के तहत फीस का निर्धारण करवाएं और बच्चों के व्यक्ति नेशन की व्यवस्था करें अन्यथा राजस्थान के लाखों अभिभावक सड़कों पर उतरकर सरकार का विरोध करेंगे।
– अभिभावक संगठन मिलकर राज्यव्यापी आंदोलन को तैयार
राजस्थान अभिभावक संघ के प्रवक्ता ईशान शर्मा जी ने ICMR डायरेक्टर डा. भार्गव को आडे हाथों लेते हुये कहा कल तक आपका वक्तव्य था कि तीसरी लहर बच्चों के लिये घातक है और कुछ दिनों में हीं ऐसा क्या हो गया, ऐसी क्या मजबुरी हो गई कि आपको झूठा वक्तव्य देना पडा, बच्चों पर कोरोना का फर्क नहीं पडेगा राजस्थान शिक्षा मंत्री डोटासरा जी पर भी तंज कसते हुये कहा कि एक तरफ आठवी क्लास तक की TC की अनिवार्यता हटाते हैं, विभागों को आदेश जारी करते हैं लेकिन स्कुलों के प्रतिनिधियों से मिलते हीं आदेश वापिस ले लिया जाता है, ये सब बचकानी हरकतें हम अभिभावकों को राज्यव्यापी आंदोलन के लिये मजबुर कर रही है, जिसके लिये सरकार जिम्मेदार होगी।
ऑल राजस्थान पैरंट फोरम के अध्यक्ष सुनील यादव ने कहां की राजस्थान के तमाम अभिभावक संगठन मिलकर अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए एक साथ हैं।
राजस्थान अभिभावक संघ सदस्य प्रियंका मेहता, लक्ष्मी शर्मा एवं शिक्षा सुधार मंच के लवलेश खूंटेटा, अभिभावक एकता संघ के हरिओम चौधरी एवं आशा अरोड़ा ने सरकार की कार्य प्रणाली को अभिभावक विरोधी बताया और कडे शब्दों में स्कुलों द्वारा किये जा रहे अमानवीय व्यवहार व दोहरे चरित्र की निंदा की।