बिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव निर्णय की सरकार पर भड़कते हुए कोविड-19 के नाम पर विधायक कोष की राशि के खर्च का विवरण मांगा उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास का फंड आखिर कहां गया ।उन्होंने जातिगत जनगणना का सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक कोर कमिटी बनाई जाए जो केंद्र को जातीय जनगणना के लिए राजी कर सके ।उन्होंने सरकार पर विधि व्यवस्था का भी सवाल उठाया ।
राष्ट्रीय जनता दल विधायक आलोक मेहता ने विद्यालय प्रवर समिति और प्रबंध समिति क्रियाकलापों पर चर्चा करते हुए क्रय समिति द्वारा अनियमितता का सवाल उठाया । शैक्षणिक व्यवस्था रात्रि प्रभारी में बहाली आदि कई मुद्दों पर विधायक सत्यदेव राम विजय कुमार खेमका आदि ने सवाल उठाते हुए शिक्षा में सुधार एवं गठित समितियों के निगरानी का मुद्दा उठाया ।
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने विधायकों से सकारात्मक और बुनियादी सवालों पर मर्यादित तरीके से अपनी बात रखने की अपील की ।