जयपुर , । राजस्थान सरकार ने बीती रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। इसके तहत प्रदेश के 283 राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले किए हैं।
जयपुर प्रदेश में जहां कैबिनेट विस्तार और फेरबदल को लेकर चर्चाएं तेज हैं। वहीं इसी बीच राजस्थान सरकार ने बीती रात मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए प्रदेश के 283 राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस तबादला सूची में हाल ही में नवगठित हुए उपखण्डों में एसडीएम भी नियुक्त किए हैं। 283 आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची में दौसा में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहे लक्ष्मीकांत बालोत को संयुक्त शासन सचिव पशुपालन विभाग में लगाया है। साथी दौसा के एडीएम रहे लोकेश मीणा को उप शासन सचिव उद्योग विभाग में लगाया है। इसी तरह रामगढ़ पचवारा एसडीएम सरिता मल्होत्रा को लालसोट एसडीएम के पद पर लगाया है। वही लालसोट की सहायक कलेक्टर मिथिलेश मीणा को रामगढ़ पचवारा एसडीएम लगाया है। दौसा के महुआ एसडीएम रवि विजय को उपनिदेशक राज्य मेडिकल एजुकेशन सोसायटी के पद पर लगाया है।

लवाण और मंडावर में पहली बार एसडीएम नियुक्त
इसी तरह भरतपुर के बयाना एसडीएम सुनील आर्य को दौसा जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर लगाया है। इसी तरह लालसोट एसडीएम गोपाल जांगिड़ को पाली जिले के सोजत का एसडीएम बनाया है वही अमित वर्मा फुलियाकला भीलवाड़ा एसडीएम को मंडावर एसडीएम के पद पर लगाया है। इसी तरह कनक जैन को लवाण एसडीएम बनाया गया है। दौसा जिले की लवाण और मंडावर हाल ही में उपखंड बने हैं और इन दोनों उपखंडों में पहली बार एसडीएम नियुक्त किए हैं।
राजसमंद में हुए ये बदलाव
इसी तरह जिला परिषद एसीईओ दिनेश रॉय सापेला एसडीएम राजसमन्द लगाया। कुम्भलगढ़ में बीकानेर से जयपालसिंह को एसडीएम के पद पर नियुक्त किया।
भीम एसडीएम के पद पर झालावाड़ से उम्मेदसिंह के हुए आदेश हुए। भीम में लंबे समय से एसडीएम का पद खाली था। नाथद्वारा मंदिर संप्रदाधिकारी तहसीलदार से क्रमोन्नत बृजेश गुप्ता को लगाया।
जयपुर में हुए ये फेरबदल
राजधानी जयपुर की बात करें, तो यहां नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के संयुक्त शासन सचिव त्रिभुवनपति को अब कॉलेज शिक्षा के अतिरिक्त आयुक्त के तौर पर नियुक्त किया गया है। वहीं राजस्व अपील अधिकारी , बीकानेर पुष्पा सत्यानी को अब जयपुर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (प्रथम) में संयुक्त शासन सचिव के तौर पर नियुक्ति दी गई है। श्रुति भारद्वाज को जल संसाधन विभाग संयुक्त शासन सचिव और प्रियंका गोस्वामी को प्रशासनिक सुधार विभाग से अब राज्य सूचना आयोग सचिव के पद पर लगाया गया है। जगजीत सिंह मोंगा जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में सचिव (प्रशासन) के तौर पर जिम्मेदारी निभाएंगे। राजेंद्र वर्मा राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण रजिस्ट्रार , बाबूलाल गोयल , अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जयपुर, बाल मुंकद असावा संयुक्त शासन सचिव (वित्त व्यय-2) , अजय असवाल वाणिज्य कर विभाग उपायुक्त (करापवंचन), नवनीत कुमार संयुक्त शासन सचिव नगरीय विकास एव आवासन विभाग, लक्ष्मीकांत बालोत संयुक्त शासन विभाग पशुपालन विभाग जयपुर , अवधेश सिंह नगरीय विकास एवं आवासन विभाग , डॉ. गिरिश पाराशर अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट (न्याय) जयपुर-2, दीप्ती कछवाहा साक्षरता एवं सतत विकास अतिरिक्त निदेशक , सत्तार खान जयपुर हैरिटेज नगर निगम अतिरिक्त आयुक्त , पंकज कुमार ओझा कला संस्कृति साहित्य विभाग शासन उप सचिव सहित कई अधिकारी नए पदों पर लगाए गए हैं।

बहरोड़ एसडीएम का तबादला
सरकार ने कोटा एडीएम सिटी रामदयाल मीणा का तबादला कर दिया है. उन्हें अब यूआईटी सचिव चित्तौड़गढ़ लगाया है. पूर्व मंत्री भरत सिंह ने रामदयाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. भरत सिंह ने तबादले की मांग को लेकर धरना भी दिया था. इसी प्रकार अलवर के बहरोड़ एसडीएम संतोष कुमार मीणा प्रथम का तबादला कर दिया गया है. हाल ही में बहरोड़ विधायक ने संतोष कुमार पर कार्यालय में शराब पीकर आने का आरोप लगाया था.
अफसरों को कड़ा संदेश
राज्य सरकार ने तबादला सूची जारी कर जनप्रतिनिधियों को खुश करने की कोशिश की है. वहीं लापरवाह अफसरों को भी संदेश दिया है कि यदि फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ आमजन को नहीं मिलेगा तो सरकार तबादला करने में देर भी नहीं करेगी.